दुर्गावती (कैमूर)।जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के मरहियां मोड़ के पास शुक्रवार की शाम जीटी रोड पर तेज रफ्तार ट्रक के धक्के से बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई।इसकी सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया।मृतकों की पहचान कैमूर जिले के मोहनिया थाना अंतर्गत देवकली गांव निवासी विशाल पासवान दूसरा युवक उसी गांव के चंद्रशेखर यादव के रूप में की गई।
25 अगस्त को बसपा कार्यकर्ता पटना में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल
इधर घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया रो रो कर बुरा हाल है।प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक एक ही बाइक से युपी से मोहनिया देवकली अपने घर जा रहे थे। अभी उनकी बाइक दुर्गावती थाना क्षेत्र के मरहियां मोड़ के पास पहुंची तभी यूपी से बिहार की ओर जा रही एक अज्ञात तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे दोनों युवकों की दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर भाग निकला घटना के बाद लोगों की मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।घटना की जानकारी होते ही समाजसेवी इमरान खान भी मौके पर पहुंचे हुए थे जिसकी सूचना लोगों ने दुर्गावती थाने की पुलिस को दी।घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पुलिस भी थोड़े ही देर बाद पहुंच गई।वहीं पुलिस ने दोनों युवकों के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया। घटना की जानकारी होते ही मृतक के परिजन भी थाने पहुंचे हुए थे.मृतक के परिजनों का रो रो का बुरा हाल था घटना में बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था