मीडिया दर्शन भभुआ(कैमूर): 77 वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिले में धूम देखी गई तो वहीं सीनियर सेकेंडरी दिल्ली पब्लिक स्कूल भभुआ में विद्यालय की निर्देशिका बेबी कुमारी के द्वारा विद्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा फहराकर छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दिया, राष्ट्रीय पर्व को लेकर विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं के द्वारा देशभक्ति गीतों तथा जवानों के द्वारा किए जा रहे परिश्रम एवं स्वतंत्रता सेनानियों का अभिनय कर चित्रण किया, और देशभक्ति की भवन जागृत किया, इस दौरान छात्र-छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत और नाटक की प्रस्तुति की गई जिस पर उपस्थित शिक्षकों एवं अभिभावकों के द्वारा बच्चों का हौसला अफजाई किया गया,
निकाली गई ध्वज यात्रा,देश भक्ति की ओतप्रोत भाव में सराबोर दिखे युवा।
इस संबंध में विद्यालय की निर्देशिका बेबी कुमारी के द्वारा बताया गया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया, विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि हम सभी को राष्ट्रीय एकता और भाईचारा बनाकर रखना चाहिए इस पावन पर संस्कृत कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों में मधु प्रिया, श्रुति,नंदिनी, मीनाक्षी, आयुष, शाश्वत, पद्मनंदानी, प्रगति, साहिब ने अपने कार्यक्रम से लोगों से खूब तालियां बटोरी।