पटना डेस्क: बिहार से आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल जरूर होता है। जिससे लोग बड़े चाव के साथ देखते है। ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें महिला एक बड़े नेता का कॉलर पकड़कर उसे धमका रही है। भागलपुर के विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत बाबा भूतनाथ मंदिर परिसर में बुधवार (24 मई) की सुबह करीब आठ बजे अचानक कुछ महिलाएं एक शख्स को पकड़कर उसकी पिटाई करने पर उतारू हो गईं।
दरअसल, शख्स का नाम तिरुपति यादव बताया गया जो आरजेडी का प्रदेश सचिव है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. आरजेडी नेता की महिला से पिटाई होता देख उसके साथी मौके से भाग गए। आरजेडी नेता पर महिलाओं ने अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. आरजेडी नेता तिरुपति यादव को पकड़ लिया और धक्का-मुक्की होने लगी. यह सब कुछ मंदिर परिसर में ही होता रहा।
इस दौरान किसी ने वीडियो भी बना लिया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि महिला अपने परिवार के साथ मंदिर में पूजा करने गई थी. आरजेडी नेता अपने दोस्तों के साथ मंदिर में बैठा हुआ था. महिला पर नजर पड़ते ही उसने कुछ कह दिया. वीडियो में महिला यह कह भी रही है कि “झूठ बोलिएगा त फैट चला देंगे.”