पटना डेस्क: बिहार के से एक दिलचस्प मामला सामने आया है। प्रेमी जोड़े ने घर से भागकर शादी की है। इसे लेकर पंचायती बुलाई गई। बहन के लव मैरिज से नाराज भाई ने अपने दोस्त की मदद से उसे भरी पंचायत से बाइक से जबरन उठाकर ले गए। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में खड़े लोग तमाशा देखते रहे। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है।
बिहार: ग्रामीणों ने लड़के के मना करने के बाद भी प्रेमी-प्रेमिका की कराई शादी, जानिए पूरा मामला
इस संबंध में युवक के पिता ने बथनाहा थाना में शिकायत दर्ज कराई है। आवेदन में भंगही पंचायत निवासी सुरेश ठाकुर ने बताया कि उनके बेटे छोटू कुमार को एक लड़की के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसके बाद दोनों ने भाग कर शादी रचा ली। पीड़ित सुरेश ठाकुर ने बताया कि बीते दिनों 28 मई को मुझे मुखिया द्वारा अपने कार्यालय में बुलाया गया। वहीं अपमानित कर मुझे मारा-पीटा गया और बंधक बनाकर रखा। मेरी हालत बिगड़ते देख उन लोगों ने मुझे सड़क किनारे फेंक दिया। मेरे परिवार के सदस्यों द्वारा मुझे अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज में भर्ती करवाया गया।
शादी के बाद दूल्हे ने दुल्हन की कराई दूसरी शादी, वजह जानकर हर कोई रह गया दंग
बता दें, सूचना मिलते ही बथनाहा थाना अध्यक्ष नंदकिशोर नंदन एवं फारबिसगंज एसडीपीओ खुसरू सिराज दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर सभी बिंदुओं पर जांच की। जांच के क्रम में लड़की की मां को महिला पुलिस बल द्वारा पूछताछ के लिए थाना लाया गया और लड़की को लेकर पूछताछ की गई। वहीं पंचायत के मुखिया लालू मंडल ने बताया कि गाली गलौज और मारपीट का आरोप बेबुनियाद है। यह सब उनकी छवि धूमिल करने का असफल प्रयास है।