भभुआ| कैमूर जिले के जिलामुख्यालय भभुआ में स्थित पशुपालन कार्यालय भभुआ के मैदान में एक युवक ने देशी पिस्टल से अपने कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या की कोशिश किया| युवक ने खुद को पहले गोली मारी और वहीँ गिर पड़ा, जिसके बाद आसपास के लोग जुट गए| वहीँ सूचना पर पहुंची भभुआ थाना की पुलिस ने घायल युवक को उसके बड़े भाई के सहयोग से सदर अस्पताल भभुआ पुलिस जीप में ले आए जहां आनन-फानन में प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी हायर सेंटर भेज दिया गया| घायल युवक सागर रंजन उर्फ राज पिता राजू दास भभुआ वार्ड न 14 मुनि सिंह गली में निवासी बताया जाता है| इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें कुछ पटाखे जैसी आवाज सुनाई दी, जिसके बाद हो हल्ला हुआ कि एक युवक को गोली लगी है जो गिर पड़ा है, जिसके बाद किसी ने पुलिस को सूचना दिया।(कैमूर: भभुआ शहर में)
रोहतास: गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के फार्मेसी 3 छात्रों ने ज़ी पैट एवं नाईपर जेई 2022 की परीक्षा में उत्तीर्ण किया
कई दिनों से तनाव में घर छोड़कर घूम रहा था बाहर
वहीँ घायल युवक की मां ने बताया कि युवक कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था| घर से कुछ पैसे ले लिया था जिसपर डांट फटकार के बाद घर से 4 से 5 दिनों से भागकर इधर उधर घूम रहा था| फोन से उसे कई बार बुलाया जा रहा था पर वापस नही आया और अचानक आत्महत्या की कोशिश करने की सूचना मिली।
उन्होंने बताया कि युवक के पिता भभुआ में गैस संबंधित दुकान चलाते हैं, जिनका दो स्थान भभुआ के एकता वार्ड 14 और वार्ड नं 13 पोस्ट ऑफिस गली में है मकान है|(कैमूर: भभुआ शहर में)
घटनास्थल से देशी कट्टा बरामद
पुलिस ने घटनास्थल से एक देशी कट्टा बरामद किया| वहीं पुलिस युवक के पास देशी कट्टा की जाँच में जुट गई है। सदर अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि युवक को सर के साइड में पीछे की तरफ गोली लगी है| ब्लड रुका हुआ है| गोली कितनी अंदर है क्या क्षति हुई है बताना मुश्किल है। बेहतर ईलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।