बिहार को अप्रैल 2025 में 22 कोच वाली नई अमृत भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। संभावना है कि 14 अप्रैल से सहरसा और नई दिल्ली के बीच इस ट्रेन का संचालन शुरू होगा。 इससे पहले, दरभंगा से नई दिल्ली के बीच देश की पहली अमृत भारत ट्रेन चलाई गई थी, और सहरसा पूर्व मध्य रेलवे का दूसरा स्टेशन होगा जहां से यह तीव्र गति वाली ट्रेन चलेगी।
इस ट्रेन में कुल 22 डिब्बे होंगे, जिनमें 11 जनरल, 8 स्लीपर, एक पेंट्री कार और दो लगेज कम गार्ड कोच शामिल होंगे। अमृत भारत ट्रेन की अधिकतम गति 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी, जिससे यह अन्य प्रीमियम ट्रेनों की तुलना में कम समय में दिल्ली पहुंचाएगी। ट्रेन पुश-पुल रैक तकनीक पर आधारित होगी, जिसमें दोनों तरफ इंजन लगे होंगे; आगे वाला इंजन ट्रेन को खींचेगा, जबकि पीछे वाला धक्का देकर गति बढ़ाएगा।
यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए, कोचों में एलईडी लाइट, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, फोल्डिंग टेबल, सीसीटीवी कैमरे और झटकों को कम करने वाली तकनीक जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके अलावा, दिव्यांग यात्रियों के लिए रैंप और उन्नत शौचालय की व्यवस्था भी होगी।
यह ट्रेन सहरसा से नई दिल्ली के बीच चलने वाली दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस होगी। पिछले वर्ष, दरभंगा से नई दिल्ली के बीच पहली अमृत भारत ट्रेन शुरू की गई थी, जो यात्रियों के बीच काफी लोकप्रिय हुई।
हालांकि, अभी तक रेलवे बोर्ड की ओर से इस ट्रेन के संचालन का आधिकारिक शेड्यूल जारी नहीं किया गया है, लेकिन तैयारियाँ जोरों पर हैं। इस नई सेवा से बिहार के यात्रियों को दिल्ली तक की यात्रा में अधिक सुविधा और कम समय लगेगा।