मीडिया दर्शन मोहनिया कैमूर। बुधवार की भोर रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के पखनारी पेट्रोल पंप के समीप राजगीर से घूम कर गांव वापस लौट रहे 12 लोगों से भरी स्कॉर्पियो खड़ी ट्रेलर में पीछे से टकरा गई। इस भीषण हादसे में कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के बमहौर खास गांव निवासी एक ही परिवार के 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस घटना में कुल मृतकों की संख्या सात बताई जा रही है। वही पांच अन्य गंभीर रूप से घायल होकर वाराणसी के ट्रामा सेंटर में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। बुधवार को दोपहर बमहौर गांव में पिकअप से शव पहुंचते ही कोहराम मच गया और देखते ही देखते हजारों की संख्या में लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई । एक ही परिवार से 6 लोगों की अर्थी उठते देख गांव के सभी लोगों की आंखें नम हो गई। महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था। मृतकों में उक्त गांव निवासी 45 वर्षीय अरविंद शर्मा एवं उनकी 42 वर्षीय पत्नी सोनिया देवी तथा उनकी आठ वर्षीय पुत्री रिया कुमारी, 5 वर्षीय पुत्र आदित्य शर्मा के अलावे मृतक अरविंद शर्मा के मझले भाई अरुण कुमार शर्मा की 18 वर्षीय पुत्री प्रियांशु कुमारी एवं 20 वर्षीय पुत्री तारा कुमारी बताई जा रही हैं।
मुख्यमंत्री ने लोहिया पथ चक्र के शेष निर्माणाधीन कार्यों का किया निरीक्षण
तो वहीं घायलों में मृतक अरविंद शर्मा की 12 वर्षीय पुत्री रितु कुमारी के अलावे रिश्तेदारों में ससुर सिधरसर शर्मा साला रवि नंदन प्रियदर्शी,उपेंद्र शर्मा एवं सरहज दिव्या का नाम बताया जा रहा हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दिनों मृतक अरविंद शर्मा ने अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ राजगीर टूर घूमने की योजना बनाई थी। इसी क्रम में पिछले 28 अगस्त यानी सोमवार की रात्रि दस बजे अरविंद शर्मा अपने पत्नी बच्चे परिवार समेत करमचत थाना क्षेत्र के सबार गांव निवासी अपने रिश्तेदार के साथ राजगीर घूमने के लिए निकले हुए थे।जहां बोधगया और अन्यत्र जगह पर टूर घूमते हुए एनएच के रास्ते अपने गांव की तरफ लौट रहे थे। इस दौरान स्कार्पियो में कुल 12 लोग सवार थे। इसी क्रम में अभी जैसे ही रोहतास जिले के पखनारी गांव के समीप पहुंचे थे कि तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के चालक ने वहां पेट्रोल पंप के समीप खड़े ट्रेलर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। स्कॉर्पियो अरविंद शर्मा के रिश्ते में लगने लगने वाला साला चला रहा था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में स्कॉर्पियो के परखचे उड़ गए। और स्कॉर्पियो में सवार अरविंद शर्मा सहित परिवार के 6 लोगों के अलावे उनकी सास राजमती देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस घटना में ससुर सरहज और साले समेत उनकी एक 12 वर्षीय पुत्री रितु कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गई।घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई थी। सूचना पर पहुंची एनएचआई की एंबुलेंस एवं पुलिस के अथक प्रयास के बाद स्कॉर्पियो में सवार सभी शव को बाहर निकाला गया एवं घायल लोगों को आनन फ़ानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां खबर लिखे जाने तक रितु कुमारी के अलावे अन्य चार रिश्तेदार की हालत बुरी तरह नाजुक बताई जा रही है। इस घटना के बाद इलाके में खबर आग की तरफ फैल गई। और दूर दराज सहित आसपास के इलाके से ग्रामीण गांव में पहुंचकर मृतक परिवार के शव के पहुंचने का इंतजार करने लगे। जैसे ही गांव में एक ही परिवार के एक साथ 6 लोगों का शव पहुचा हजारों की संख्या में वहां लोग पहुंच गए चारों तरफ चीख पुकार मच गया। गांव के लोगों के लिए आज के तारीख का सबसे बड़ा हादसा था लोगों का कहना था कि आज तक इस गांव में एक साथ इतने लोगों की मौत नहीं हुई थी। आपको बता दें कि मृतक अरविंद शर्मा तीन भाइयों में से एक थे।वह अपने तीन भाइयों में सबसे छोटे बताई जा रहे है। उनके मझले भाई अरुण कुमार शर्मा एवं बड़े भाई राधा प्रसाद शर्मा सभी एक परिवार से है। मृतक अरविंद शर्मा का गांव में ही मेडिकल की दुकान है। और एक भाई अपने खुद का राइस मिल चलते हैं। जिससे परिवार के सभी लोगों की जीविका चलती है। इस घटना से मृतक अरविंद शर्मा के परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ छा गया। वही इस मौके पर घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोगों को इस दुख के घड़ी में ढांढस देने के लिए मोहनिया भाग 2 के जिला परिषद गोल्डेन सिंह,मोहनिया भाग 3 से जिला परिषद गीता पासी राजद विधायक प्रतिनिधि अरविंद सिंह एवं जगदानंद कुशवाहा जिलाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा कैमुर मौके पर पहुच गए। और परिवार के लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और प्रशासन से मृतक के परिवार वालों को सड़क दुर्घटना में मिलने वाले मुआवजे को जितनी जल्दी हो सके दिलाने की मांग की।
# एक ही परिवार की 6 लोगों की उठी अर्थी के बाद गांव में श्रावण मास शुक्ल पक्ष पूजा किया गया स्थगित
मालूम हो की बमहौर खास गांव में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के घर में 6 लोगों की अर्थी उठने के बाद श्रावण मास के शुक्ल पक्ष में शायर माता का मनाया जाने वाला वार्षिक पूजा को इतनी बड़ी घटना देखने के बाद ग्रामीणों ने स्थगित कर दिया। गम के इस माहौल में पूजा कार्यक्रम को स्थगित करते हुए लोगों ने परिवार वालों के साथ खड़े होकर दुखों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं।