कटिहार रेल मंडल अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल के सीपीडीएस टीम और रेल पुलिस द्वारा गुप्त सूचना पर बीते सप्ताह रेल में आरपीएफ कमांडेंट के निर्देश पर चल रहे संयुक्त अभियान के तहत कटिहार स्टेशन पर खरी अलग अलग ट्रेनों से छुपकर ले जाते लावारिस लाखो रुपए के विदेशी शराब की बोतलों को जब्त करने में सफलता हासिल किया है।
इसी कर्म में ट्रेन नंबर 15713 कटिहार पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में मंगलवार को 31 हजार रूपया का अलग अलग कंपनी के 110 बोतल विदेशी शराब और रम को बरामद किया गया। मिली जानकारी के अनुसर इस दौरान किसी की भी गिरफ्तारी नही हो पाई है। वही सभी सराबो को जब्त कर रेल थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।
गौरतलब है की रेल छेत्र में गठित विषेस टीम लगातार संयुक्त अभियान के तहत आए दिन शराब आदि नारकोटिक्स सामानों को जब्त किया जा रहा है। इस अभियान में आरपीएफ सीपीडीएस टीम के प्रभारी सैयद एहसान अली , एसएचओ ज्योति प्रकाश, एस आई एस संजय तिवारी सहित कई सुरक्षा अधिकारीगण व जवान शामिल थे।