आजकल लोग गाड़ियों को लगातार मॉडिफाई कराते रहते हैं और यह एक फैशन की तरह बन गया है। पहले लोग नई या पुरानी गाड़ी खड़ीदते हैं फिर उसे अपने हिसाब से बदल भी लेते हैं। इस मॉडिफिकेशन से गाड़ियों का लुक और डिजाइन तो बदल जाता है, लेकिन ऐसा करना गाड़ी मालिक के लिए बहुत महंगा पड़ सकता है। अब ट्रैफिक पुलिस ने ऐसी ही मॉडिफाई बाइक पर ₹25,000 तक का चालान लगाने की तैयारी कर ली है। चालान न भर पाने की स्थिति में पुलिस बाइक को भी सीज कर सकती है।
वहीं, अगर आपने भी अपनी बाइक में किसी तरह का मोडिफिकेशन कराया है तो आपको भी सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि ऐसे कई ट्रैफिक नियम है, जिनमें चालान की राशि को बढ़ाकर 25 हजार रुपये तक कर दिया है. यहां आपको 3 ऐसे मोडिफिकेशन के बारे में बता रहे हैं, जिसकी वजह से चालान कट सकता है और आपकी मुश्किलें काफी ज्यादा बढ़ सकती हैं।
बता दें, अभी हाल में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने सभी अप्रैल 2019 से पहले बेचे गए वाहनों के लिए एक कलर-कोडेड प्लेट के साथ एक हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगाना अनिवार्य कर दिया है। HSRP नंबर प्लेट नहीं लगाने पर 5000 रुपये से लेकर 10000 रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है। इसके अलावा गाड़ियों में किसी भी तरह की फैंसी नंबर प्लेट लगवाना गैरकानूनी है। सरकार द्वारा नंबर प्लेट के लिए एक अलग से डिजाइन तैयार किया गया है, जिसे फॉलो करना जरूरी है।