मीडिया दर्शन रामगढ़ कैमूर
आओ गांव चले अभियान के तहत आईएमए कैमूर शाखा द्वारा गोद लिए अकोढ़ी गांव में बुधवार को तीसरी बार निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।साथ ही शिविर के उपरांत रक्षा बंधन उत्सव भी मनाया गया।शिविर में तकरीबन 125 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मुफ्त में दवा वितरण किया गया। कैंप में चिकित्सकों द्वारा सर्दी , खांसी , बुखार, कै दस्त , आईफ्लू आदि कई मौसमी बीमारियों , उच्च रक्तचाप, मधुमेह,रक्तल्पता, बाल रोग, नाक कान गला एव॔ स्त्री रोग संबंधित मरीजों का ईलाज किया गया। साथ ही निःशुल्क खून जांच की भी प्रक्रिया के साथ अंग दान जैसे महादान के प्रति लोगों को जागरूक किया।वही महिलाओं मेंं खून की कमी , एवं स्तन कैंसर के प्रति भी जागरुक किया गया
आईएमए चिकित्सकों ने गोद लिए गांव अकोढ़ी में 150 मरीजों का निःशुल्क ईलाज किया।
। सचिव आईएमए कैमूर सह संयुक्त सचिव आईएमए बिहार डॉक्टर सन्तोष कुमार सिंह ने बताया की गोद लिए गए गांव ‘ अकोढी ‘ में हर माह कैंप लगाया जा रहा है । और जरूरत मंद मरीजों को उचित मार्गदर्शन भी दिया जा रहा है। इस परियोजना को सफल बनाने के लिए एसोसिएशन सरकारी अस्पतालों और स्थानीय सेवा संगठनों का मदद लिया जा रहा हैै।वही ग्रामीण स्तर पर मौसमी बीमारियों, विषाणु जनित रोग के अलावा विशेष रूप से महिला रोग एवं माहवारी संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता का अभाव है।इसलिए प्राथमिक उपचार और विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाव के बारे में शिक्षित करने के लिए डॉक्टर ग्राम स्तर पर काम भी कर रहे हैं।शिविर में आईएमए जिला अध्यक्ष डी के सिंह, आईएमए के जिला सचिव डॉ संतोष कुमार सिंह, डॉ अविनाश कुमार मनोज, प्रमोद, राहुल ,मंगल आरएसएस के जिला कार्यवाह वीरेंद्र तिवारी मुखिया प्रतिनिधि चुन्नू तिवारी का योगदान सराहनीय रहा।