सड़क पर अनाज सुखाने वालो के खिलाफ होगी कार्यवाही
कटिहार: जिलान्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग एवं राज राजमार्ग पर मकई तथा अन्य अनाजों को सुखाने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी. इसको लेकर जिलाधिकारी उदयन मिश्रा द्वारा निर्देश जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि अधोहस्ताक्षरी के क्षेत्र निरीक्षण के दौरान एवं विभिन्न श्रोतों से दृष्टांत सामने आये है कि राष्ट्रीय राजमार्ग राज्य राजमार्ग सहित मुख्य सड़कों पर स्थानीय किसानों और निवासियों द्वारा मक्का सहित विभिन्न प्रकार के अनाज सुखाने हेतु सड़क का उपयोग किया जाता है. जिस कारण अनाज के दानो पर फिसलन होने से वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है. इन सड़क दुर्घटनाओं में निरंतर मानवक्षति देखने को मिली है. सड़को पर इस प्रकार अनाजो को सुखाने के कारण दुर्घटना की प्रबल संभावना बनी रहती है. यह नितांत आवश्यक होगा कि ऐसे व्यक्तियों को, जो इस प्रकार के कृत्य से सड़क दुर्घटनाओं को आमंत्रित करते है, पर समयपूर्व आवश्यक कार्रवाई की जाय, ताकि इन दुर्घनाओं में होने वाली क्षति को रोका जा सके.(अगर आप भी सड़क)