दरभंगा : कार्यालय जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक यूनाइटेड संघर्ष मोर्चा एवं हायाघाट मुखिया संघ द्वारा एक साथ लहेरियासराय धरना स्थल पर एक दिवसीय विरोधपुर्न धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएऐं-पुरुष एवं युवा मौजूद थे,इस मंच का संचालन जाप जिला अध्यक्ष डॉक्टर मुन्ना खान एवं हायाघाट मुखिया संघ अध्यक्ष राजकुमार चौधरी संयुक्त रूप से कर रहे थे,ज्ञात हो कि एपीएम थाना प्रभारी एवं एसआई प्रमोद राम के द्वारा पूर्व मुखिया सह मुखिया पति सनाउल्लाह खान के घर में रात के 1:00 बजे दरवाजा तोड़कर जबरन घुसकर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और लूटपाट करने एवं तमाम जनप्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार करने के विरोध में एक दिवसीय धरना दिया गया.(थाना प्रभारी को निलंबित थाना प्रभारी को निलंबित)
इस अवसर पर जाप प्रमुख पप्पू यादव भी पहुंचे,उन्होंने धरना स्थल पर मौजूद मुखिया एवं जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में अपराधियों पर अंकुश लगने का नाम नहीं है पुलिस प्रशासन अपनी मनमानी कर रही है यह एपीएम थाना प्रभारी जमीन माफिया मिट्टी माफिया शराब माफियाओं के गठजोड़ से थाना चला रहे हैं कोई भी जनप्रतिनिधि जब किसी माफिया की शिकायत करता है तो उल्टा उसके सम्मान के साथ खेलते हैं और उस को डराने धमकाने का काम करते हैं एपीएम थाना प्रभारी और कुछ एएसआई मिलकर पूरे थाना क्षेत्र में रावण राज मचाए हुए हैं कैसे चलेगा मैं जब तक जिंदा हूं ऐसे भ्रष्ट अपराधियों के खिलाफ जंग जारी रहेगा मैं हायाघाट के तमाम जनप्रतिनिधियों को सैल्यूट करता हूं जो गलत के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाई इसी तरह एकजुटता दिखाऐ,छोरीऐ ऐसे भ्रष्ट थाना प्रभारी को मेरे जिम्मे आईजी से बात हुई थी
सुखविंदर सिंह का नया गाना मदारी हुआ रिलीज
उन्होंने कहा है ऐसे थाना प्रभारी पर जांच कर न्याय संगत कार्यवाही अभिलंब की जाएगी,मैं धन्यवाद देता हूं। एपीएम थाना क्षेत्र के मासूम जनता भयभीत है उनको मैं स्वस्थ करना चाहता हूं कि अगर 2 दिनों के अंदर इस थाना प्रभारी को नहीं हटाया गया तो दरभंगा के साथ-साथ पटना में भी 22 अगस्त को आंदोलन किया जाएगा। धरना स्थल पर संबोधन करने वालों में जिला परिषद फूल लालदेव,मुखिया बबलू ठाकुर,मुखिया फेकन पासवान,मुखिया मो०अलाउद्दीन,मुखिया रामस्वरूप पासवान,मुखिया अफरोज आलम,मुखिया नागेश्वर दास,मुखिया पूनम झा,यूनाइटेड संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष सह मुखिया पति सनाउल्लाह खान,आफताब आलम,मो० शकील,जाप पार्टी के डा० वीरेंद्र पासवान,चंद्रकांत सिंह,चुनमुन यादव,दीपक झा,कुणाल पांडे,काशिफ इकबाल,मो० दिलशाद,एवं सैकड़ों की तादाद में महिला एवं पुरुष युवा मौजूद थे।