पटना डेस्क: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दो कपल के बीच जमकर मारपीट हुई है। पूरा मामला एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का था।
बिहार में तेजप्रताप और तेजस्वी को लगा झटका, आरजेडी विधायक पहुंचीं बागेश्वर बाबा के दरबार!
दरअसल, पत्नी ने पति को किसी दूसरी महिला के साथ देख लिया, तो वहीं उस महिला का पति भी वहां पहुंच गया। दोनों तरफ से जमकर पिटाई शुरू हो गई। लोगों के बीच मारपीट होते देख आस-पास के लोग भी पहुंच गए। जब पूरी बात सामने आई तो वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए।
Junmoni Rabha : ‘लेडी सिंघम’ की एक्सीडेंट में मौत, मंगेतर को भी भिजवा दिया था जेल!
एक रिपोर्ट के अनुसार एक महिला घर पर बोलकर निकली कि वह मार्केट जा रही है। लेकिन वह फूलबाग चौराहे के पास के एक पार्क में पहुंच गई। इसी दौरान उसका पति वहां से गुजरा. उसने देखा कि उसकी पत्नी किसी दूसरे के साथ पार्क में है। पत्नी को किसी दूसरे शख्स के साथ देख उसका पारा चढ़ गया. उसने पति को पार्क से बाहर निकाला। फिर दोनों के बीच मारपीट होने लगी. झगड़ा होते देख वहां भीड़ लग गई। मारपीट होता देख आस-पास मौजूद लोग महिला को बचाने लग गए. लोगों ने पति को समझाइश भी दी।
मैरिज ब्यूरो से घर आई थी बहू, शादी के बाद सामने आया रोंगटे खड़ी कर देने वाला मामला!
हालांकि, एक दूसरी महिला भी वहां पहुंच गई। उसने भी अपने पति को किसी दूसरी महिला के साथ देख लिया। फिर वह महिला भी दोनों से विवाद करने लग गई. कुछ देर तक लोगों को समझ ही नहीं आ रहा था कि आखिर मामला क्या है? फिर पता चला कि दूसरी महिला उस युवक की पत्नी थी जो पार्क मे अपनी प्रेमिका के साथ बैठा था।