पटना डेस्क: एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक महिला को उसके पति ने कहा कि तुम अच्छे नहीं लगते हो, छोड़ देंगे, यह सुनते ही पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बिहार की दुल्हन का बड़का कांड, शादी के सातवें दिन गहने लेकर हुई फरार
वहीं, पति केरल में मजदूरी करता है, जहां से उसने अपनी पत्नी को फोन कर ये सारी बातें कहीं, जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली। मामला झाझा थाना क्षेत्र के बालापदर करहरा गांव का है। इसके साथ ही पति श्रीराम मंडल (23) पत्नी रानी (22) को पसंद नहीं करता था। इसके साथ ही रानी के पिता ने बताया कि, ”ससुराल वाले भी उसे हमेशा ताने मारते थे झगड़ा करते थे, जिसके कारण बेटी परेशान रहती थी।”
UPSC: टैक्सी ड्राइवर का बेटा बना IAS ऑफिसर, पढ़िए गरीबी से निकले युवक की कहानी
इसी के साथ रानी के पिता सहदेव मंडल (50) ने बताया कि उसका पति व ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे, सब कहते थे कि तुम सुंदर नहीं हो।इससे व्यथित होकर रानी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके पिता की सूचना पर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। रानी की शादी झाझा प्रखंड क्षेत्र के बालापदर करहरा निवासी श्रीराम मंडल के साथ 2022 में हुई थी।
मंडप में आकर पुलिस ने रोकी शादी, दुल्हन को ले गई साथ, मायूस दूल्हा और बारात वापस लौटे!
बता दें कि रानी के पति ससुर दोनों केरल में मजदूरी का काम करते हैं रानी अपनी सास के साथ ससुराल में रहती थी। साथ ही गुरुवार को भी उसके पति ने फोन पर उसकी सुंदरता की बुराई की उसे छोड़ने की धमकी दी।