मीडिया दर्शन मोहनिया कैमूर। गुरुवार को कैमूर डीएम सावन कुमार दोपहर 12:00 अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण करने के लिए अपने काफिले के साथ पहुंच गए। डीएम की गाड़ी और सायरन बजते देख अस्पताल कर्मियों में हड़कंप मच गया। डीएम ने बारी-बारी से सभी विभागों के चल रहे ओपीडी कक्षा में घुसकर पूछताछ करना शुरू किया। इस दौरान मरीज से भी चिकित्सकों द्वारा किए जा रहे इलाज के बारे में रूबरू हुए। ओपीडी में सभी डॉक्टर अपने-अपने समयानुसार मौजूद होकर मरीजों को देख रहे थे। जिसे देख डीएम संतुष्ट हुए। इसके बाद अस्पताल में मरीजों की तादाद को देखते हुए डीएम ने निबंधन का
रामगढ़ के धरती पर गरजे मुकेश सहनी,कहा आरक्षण नहीं तो गठबंधन नहीं,गठबंधन नहीं तो वोट नहीं।
उंटर पर सिर्फ प्रतिनियुक्त दो कंप्यूटर ऑपरेटर को देखते हुए निबंध काउंटर पर कंप्यूटर ऑपरेटर बढ़ाने का निर्देश उपाधीक्षक को। इसके अलावा मरीजों के बैठने को लेकर ओपीडी कक्ष के बाहर मरीजों की भीड़ को देखते हुए उन्हें बैठने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। इस मौके पर अस्पताल में मौजूद मरीज डीएमके कार्यकुशलता को देख आपस में सराहना करते देखे गए। इस दौरान डीएम ने कहा कि निरीक्षण के क्रम में डेंटल चिकित्सक, आई चिकित्सक सहित ओपीडी में सभी चिकित्सक उपस्थित पाए गए हैं। यहां मरीजों की भीड़ को देखते हुए मैंने उपाधीक्षक को भी बैठने का निर्देश दिया है ताकि भीड़ की तादाद को कम किया जा सके।