सोशल मीडिया पर इन दिनों Ghibli स्टाइल इमेज तेजी से वायरल हो रही हैं। OpenAI के इमेज जनरेशन टूल GPT-4o की मदद से यूजर्स अपनी तस्वीरों को Studio Ghibli की एनिमेशन शैली में बदल रहे हैं। अब यह ट्रेंड और आगे बढ़ते हुए AI वीडियो निर्माण की ओर बढ़ रहा है।
OpenAI ने हाल ही में अपने इमेज-टू-वीडियो जनरेशन टूल Sora की मदद से Ghibli स्टाइल AI वीडियो बनाने की सुविधा दी है। यह सुविधा फ्री और पेड दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जिससे लोग आसानी से GIF फॉर्मेट में छोटे वीडियो बना सकते हैं।
यूजर्स अपनी पसंदीदा इमेज को OpenAI के चैटजीपीटी प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर सकते हैं और “Ghiblify the image” या “Turn this image in the theme of Studio Ghibli style” जैसे निर्देश देकर इमेज को Ghibli स्टाइल में बदल सकते हैं।
इसके बाद, यूजर्स 10 इमेज को जोड़कर GIF बना सकते हैं और Python की मदद से 5FPS की गति से एक MP4 वीडियो बना सकते हैं। यह ठीक उसी तरह काम करता है जैसे किसी पेपर पर कई इमेज बनाकर GIF वीडियो तैयार किया जाता है।
AI तकनीक के इस नए ट्रेंड ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है, जिससे यूजर्स अपनी तस्वीरों को एक नई और आकर्षक शैली में प्रस्तुत कर रहे हैं।