बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजे 25 मार्च को दोपहर 1:15 बजे जारी कर दिए। इस साल भी बिहार बोर्ड ने सबसे पहले रिजल्ट घोषित करने का रिकॉर्ड कायम किया है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट results.biharboardonline.com और biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर रोल नंबर और रोल कोड दर्ज कर चेक कर सकते हैं।(बिहार बोर्ड 12वीं टॉपर्स)
बिहार बोर्ड 12वीं टॉपर्स को मिलेगी दोगुनी पुरस्कार राशि
इस बार बिहार बोर्ड 12वीं टॉपर्स को मिलने वाली पुरस्कार राशि को दोगुना कर दिया है। अब प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को ₹2 लाख नकद, एक लैपटॉप, प्रमाण पत्र, और मेडल दिया जाएगा। वहीं, द्वितीय स्थान के लिए ₹1.5 लाख, और तृतीय स्थान के लिए ₹1 लाख की राशि तय की गई है। इसके अलावा, चौथे से दसवें स्थान तक के विद्यार्थियों को ₹30,000 का इनाम दिया जाएगा।
बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी: बेटियों ने मारी बाजी
बिहार सरकार और शिक्षा विभाग द्वारा इस पहल का उद्देश्य मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करना और उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस निर्णय से छात्रों में बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा बढ़ेगी।