सासराम| शिवसागर थाना क्षेत्र के कोनार गांव में मगंलवार को गैस सिलिंडर से घर में आग लग गई। परिजनों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। इस घटना में छोटू राम की घर पूरी तरह से जल कर राख हो गया।वही आग लगने से गांव में अफरा-तफरी की स्थिति हो गई। आग लगने की खबर सुनते ही मौके पर गांव के लोग पहुच कड़ी मशक्कत कर आग को फैलने से रोकने में सफल रहे। इस संबंध में पीड़ित किसान कोनार निवासी छोटू राम ने बताया कि मंगलवार को संध्या में गैस चूल्हा पर खाना बना रहा था। इसी बीच सिलेंडर में लगा रेगुलेटर से गैस लीक हो कर आग लग गई। जिसके बाद सिलेंडर से तेजी से आग का गुब्बार निकलने लगा।(रोहतास: गैस सिलेंडर में)
Read Also: रोहतास: शहरों की तर्ज पर अब गांव में डोर टू डोर होगा कचरा उठाओ, तिलौथू प्रखण्ड के इन्द्रपृरी से हुआ शुभारंभ
देखते ही देखते आग घर में चारो तरफ फैलने लगी, जिसके बाद घर के परिजन कश्मीरा देवी, आदित्य कुमार,प्रिंस कुमार, अन्य लोग किसी तरह भागकर जान बचाई। आग घर को भी अपनी चपेट में ले लिया। इसके कारण घर में रखा अनाज, कपड़ा, सोना चांदी सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने भीगे हुए पटसन के बोरे, बालू एवं पानी के प्रयोग से आग पर काबू पाने की कोशिश की। बताया गया है कि तब तक सिलेंडर का गैस लगभग समाप्त हो चुका था। इससे आग पर नियंत्रण करना आसान हो गया। वहीं पीड़ित किसान ने आवेदन दे कर प्रशासन से मुआवजे की मांग की। इस संबंध में अंचल अधिकारी जितेंद्र कुमार राम ने बताया कि मामले को जांच कर पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा।(रोहतास: गैस सिलेंडर में)