दुर्गावती कैमूर।जीटी रोड पर थाना क्षेत्र के कर्मनाशा बाजार के समीप गुरुवार की भोर में एक कोयला लदे ट्रेलर और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गया. घटना में टेलर के परखच्चे उड़ गए. तथा चालक घायल हो गया.प्राप्त जानकारी के अनुसार डेहरी से कोयला लोड कर एक ट्रेलर मुजफ्फरनगर यूपी जा रहा था जैसे ही ट्रेलर दुर्गावती थाना क्षेत्र के कर्मनाशा बाजार के समीप पहुंचा जीटी रोड पर एक ट्रक पहले से खड़ा था.
जयंती पर याद किए गए पंडित राजकुमार शुक्ला
टेलर ने खङे ट्रक में पीछे से जोरदार धक्का मार दिया.परिणाम स्वरूप टेलर का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में चालक सावेद आलम ग्राम सिकेठा जिला मुजफ्फरपुर निवासी घायल हो गया. घटना के बाद लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई चालक को किसी तरह केबिन से काफी मशक्कत के बाद बाहर निकल गया घटना के बाद खड़ा ट्रक भाग निकला वहीं घायल चालक का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया।