पटना डेस्क: अतीक अहमद की ह’त्या के बाद उत्तर प्रदेश की पुलिस उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन की जोरों शोरों से तलाश कर रही है। लेकिन, अभी तक शाइस्ता का कोई भी पता नहीं चल पाया है। इस घटना के बाद अब लोगों को बिहार की एक लेडी डॉन की याद आ रही है, जिसने कभी बिहार में तहलका मचा कर रख दिया था।
इस लेडी डॉन का नाम पूजा पाठक हैं। एक जमाने में बिहार में पूजा पाठक का खौफ हुआ करता है। चलती गाड़ी से लोगों के अपहरण की खबरे सामने आती थी। पूजा ने अपने पति से जेल में शादी रचाई थी। जेल में ही एकांतवास शादी के मंडप पर दूल्हे ने मारा दुल्हन को थप्पड़, तमाशा देखते रह गए मेहमान और परिवारमें पति से मुलाकात भी होती थी। इसके बाद उसने जेल में बच्चे को जन्म दिया। पूजा पाठक के खिलाफ कई थानों में हत्या, रंगदारी, अपहरण, लूट सहित करीब 2 दर्जन मामले दर्ज है। यह मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिले के सकरा काशोपुर गांव के रहने वाले मिथलेश कुमार की बेटी है।
हालांकि, किसी जमाने में पूजा पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्टूडेंट हुआ करती थी। वह जीवन में कुछ बड़ा करना चाहती थी। इसके लिए उसने अपराध का रास्ता चुना। बताया जाता है कि पूजा सड़क किनारे खड़ी होकर वाहन चालकों से लिफ्ट मांगती और सुनसान जगह पर ले जाकर अपने साथियों के साथ मिल वाहन चालक को नशे की सुई देकर बेहोश कर देती थी। इसके बाद सभी मिलकर लूटकांड की वारदात को अंजाम देते थे।
धर्म की तोड़ी बेड़ियां, सालों पुराने प्यार से रचाई शादी, बिल्कुल फिल्मी है ये लव स्टोरी
वहीं, अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन भी कभी डॉन बनना चाहती थी। पुलिस का दावा है कि शाइस्ता परवीन अतीक की काली दुनिया में शामिल हो गई थी। इसी तरह पूजा भी जुर्म की दुनिया में अपनी जगह बनाना चाहती थी। खास बात यह है कि पूजा और शाइस्ता दोनों का ही जेल से रिश्ता रहा है। शाइस्ता के पिता पुलिस में थे। पुलिस थाने और चौकियों में उसका बचपन बीता है। दूसरी ओर पूजा ने तो जेल में शादी ही रचा ली और अपनी बच्ची को भी जन्म दिया।