गाजीपुर l समाजवादी पार्टी की सदर विधानसभा की मासिक बैठक सदर विधानसभा अध्यक्ष तहसीन अहमद की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय समता भवन पर आयोजित हुई। इस बैठक में अतिक्रमण हटाने के नाम पर जिला प्रशासन द्वारा रेहड़ी पटरी के दुकानदारों का किये जा रहे उत्पीड़न नगरपालिका परिषद एवं नगर पंचायत चुनाव की तैयारी,संगठन के पुनर्गठन एवं सदर विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका परिषद के चुनाव में पार्टी की विजय पताका फहराने का संकल्प लिया।
इस बैठक के मुख्य अतिथि सदर विधानसभा के विधायक जै किशन साहू ने सभी कार्यकर्ताओं से नगरपालिका चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम बढ़ाने के कार्य हेतु कार्यकर्ता तैयार रहें क्योंकि चुनाव में सफलता लफ्फाजी से नहीं मिलेगी । इस चुनाव में सफलता के लिए त्याग और समर्पण की जरूरत है। उन्होंने संगठन को सर्वोपरि बताया और कहा कि हमारी पहचान संगठन से है। उन्होंने नगर भ्रमण के दौरान शहर में पायी गयी गंदगी का जिक्र करते हुए कहा कि शहर कुड़े के ढेर पर हैं। उन्होंने भाजपा सरकार की खिंचाई करते हुए कहा कि भाजपा नफरत की राजनीति कर रही है । समाज में फूट डालकर वह राज करना चाहती है। भाजपा राज में चारो तरफ अंधेरगर्दी फैली हुई है। गरीबों की कोई सुनने वाला नहीं है।उन्होंने अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ें गये रेहड़ी पटरी के दुकानदारों के उत्पीड़न का जिक्र करते हुए कहा यह मसला बहुत ही संवेदनशील है। जिला प्रशासन इसे गंभीरता से ले । ग़रीबी और भूखमरी के चलते यदि किसी दूकानदार की मौत हुई तो इसकी पूरी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन की होगी । उन्होंने कहा कि हम अपनी हालत पर मरने के लिए गरीब दुकानदारों को नहीं छोड़ सकते । समाजवादी पार्टी उनकी लड़ाई हर स्तर पर लड़ेगी ।
जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने सभी कार्यकर्ताओं से मिली जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाने का आह्वान करते हुए कहा कि 25वर्षों से नगर पालिका परिषद पर भाजपा का कब्जा है लेकिन शहर की समस्या जस की तस बनी हुई है। शहर में चारों तरफ गंदगी व्याप्त है। शहर में लगे फव्वारे बंद है। नालियों में सील्ट जमा है । पानी की टंकियों की सफाई नहीं हुई है। शहरवासी दूषित जल पीने को मजबूर हैं लेकिन गाजीपुर नगरपालिका इस समस्याओं के प्रति पूरी तरह से उदासीन बनी हुई है।
इस बैठक में मुख्य रूप से दिनेश यादव, अरुण कुमार श्रीवास्तव, सदानंद यादव,पुनवासी यादव , कन्हैयालाल विश्वकर्मा,अजीत यादव,डॉ समीर सिंह, अतीक अहमद राईनी, बलिराम यादव, खुर्रम अली, नन्हें,राघव शर्मा,रामदास बनवासी, छन्नू यादव, अवधेश यादव, संतोष यादव, कन्हैया यादव, राकेश यादव, रामाशीष यादव, रामनारायन यादव, विभा पाल,अभिनव सिंह,अफजाल अंसारी, शिवपूजन यादव पांचू, नरेन्द्र कुशवाहा, मोहम्मद कैश, महेन्द्र बिन्द, अरविंद कुशवाहा, आदि उपस्थित थे।इस बैठक की अध्यक्षता तहसीन अहमद और संचालन सदर विधानसभा के महासचिव रमेश यादव ने किया ।