पटना डेस्क: बिहार से बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है, जिसने गुरु और शिष्य के पवित्र रिश्ते को तार-तार कर दिया है और हर कोई हैरान है कि गुरु अपने शिष्य के साथ ऐसी शर्मनाक हरकत कैसे कर सकता है।
बिहार में दूल्हा बदलकर बारात लेकर पहुंची लड़के की मां, जानिए फिर क्या हुआ..
दरअसल, पूरा मामला बिहार के नालंदा जिले के सिलाव थाना क्षेत्र के बिछकोल गांव का है, जहां घर में अकेले नाबालिग लड़की के साथ गुरु जी पकड़े गए। घटना की सूचना मिलने के बाद सिलाव थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ से बचा कर उसे थाना लाया है। मारपीट करने के आरोप में दो अन्य लोगों की भी गिरफ्तार किया गया है।
Success Story: मां को खोया, शादी के दबाव में छोड़ा घर, ट्यूशन पढ़ाकर बन गईं अफसर
एक रिपोर्ट के अनुसार हिलसा थाना क्षेत्र के रहने वाले डिकेश कुमार पटना में कोचिंग चलाता था। सिलाव थाना क्षेत्र के रहने वाली नाबालिग पटना में अपने बहन के यहां रहकर उसी कोचिंग में क्लास कर थी। इसी दौरान दोनों के बीच प्यार हो गया। लड़की परीक्षा देने के बाद वापस अपने गांव आ गई थी। लड़की के घरवाले जब घर में मौजूद नहीं थे तो लड़की ने फोन कर अपने गुरु जी को अपने गांव बुला लिया। जहां ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया और उसके बाद सिलाव के नहर मोड़ के पास लाकर बेरहमी से पिटाई दी।
इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दिया। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर गुरु और इसके साथ मारपीट करने के दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सिलाव के थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया की पुलिस को सूचना मिली की नहर मोड़ के पास मार पीट हो रही है पुलिस मौके पर पहुंचकर तीन लोगो को गिरफ्तार किया है।