चेनारी। रोहतास जिले के चेनारी प्रखंड मुख्यालय स्थित राम दुलारी गंगा उच्च विद्यालय के प्रांगण में 16 मार्च को गुप्ताधाम महोत्सव को लेकर विद्यालय परिसर में साफ -सफाई शुरू हो चुकी है। वही पटना से आए कारीगरों द्वारा लगभग पंडाल की तैयारी भी पूरी हो चुकी है। बता दें कि कुछ दिन पूर्व में ही एसडीएम मनोज कुमार, डीडीसी, चेनारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार गौतम, अंचलाधिकारी निशांत कुमार व थानाध्यक्ष निर्मल कुमार सहित कई अधिकारियों ने होने वाले गुप्ताधाम महोत्सव को लेकर राम दुलारी गंगा उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया था। बताते चलें कि कुछ दिन पहले(गुरुवार) को गुप्ताधाम महोत्सव को सफल बनाने को लेकर जिलाधिकारी के अध्यक्षता में जिला स्तर पर एक बैठक की गई थी। जिसमें जिलाधिकारी ने कहा था कि गुप्ताधाम विश्व के प्राचीनतम पूजा स्थलों में से एक माना जाता है| उन्होंने यह भी कहा था की गुप्ताधाम के धार्मिक व सांस्कृतिक महत्व को देखते हुए वहां राज्य सरकार की ओर से एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें स्थानीय कलाकार से लेकर राष्ट्रीय स्तर के कलाकार हिस्सा लेंगे। बता दें कि गुप्ताधाम महोत्सव को लेकर अधिकारी के साथ-साथ आम लोगों में भी काफी चर्चा है। लोग इसी इंतजार में हैं कि इस बार का महोत्सव कैसा होने वाला है और कौन-कौन से कलाकार अपना कला लोगों के बीच प्रस्तुत करने वाले हैं। गुप्ताधाम महोत्सव को लेकर लोगों में काफी खुशी देखने को मिल रही है।
बता दे कि महोत्सव में बिग बॉस फेम और बॉलीवुड गायिका जसलीन मथारू, राइजिंग सुपर स्टार फेम हेमंत ब्रिजवासी, भोजपुरी गायिका अनुपमा यादव और शिव कुमार बिक्कू की मौजूदगी से चार चाँद लगाने की कोशिश है|