मीडिया दर्शन मोहनिया कैमूर। गुरुवार की देर रात्रि डीडीयू गया रेल खंड के भभुआ रोड स्टेशन पर पटना भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस के रुकने के बाद गश्त लगा रही जीआरपी पुलिस ने ट्रेन के एक बोगी से लावारिस स्थिति में पिट्ठू बैग बरामद करने के बाद थाने ले आई। बरामद पिट्ठू बैग को खोलकर जीआरपी पुलिस ने देखा तो बैग में जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के आरिपुर गांव निवासी चितरंजन कुमार की पत्नी श्रुति कुमारी नामक छात्रा का सर्टिफिकेट,कपड़े, लगभग 80 हजार रुपए के कीमत के एक सिकड़ी, एक अंगूठी जिसकी कीमत लगभग चालीस हजार रुपए एवं मोबाइल बरामद किया गया। इसके बाद जीआरपी की पुलिस की सूचना मिलने के बाद शनिवार को भभुआ रोड स्टेशन पर पहुंची छात्रा के सामानों को परिजनों की उपस्थिति में पुलिस द्वारा सौंप दिया गया।
बसपा की होने वाली पिछड़ा अतिपिछड़ा महा सम्मेलन को लेक पटना रवाना
इस मामले में जीआरपी थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार राय ने जीआरपी थाने में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि गुरुवार की रात्रि पटना भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस के रुकने के बाद हम लोग गस्त करने के लिए निकले हुए थे। तभी इंटरसिटी एक्सप्रेस के पीछे से चौथे बोगी से लावारिस स्थिति में पिट्ठू बैग को बरामद किया गया। बरामद बैग को खोलकर देखा गया तो उसमें सर्टिफिकेट एवं गहने तथा मोबाइल के अलावे आवश्यक कागजात भी बरामद किए गए। कागजातों की बदौलत छात्रा को सूचना देने के बाद आज उसके सामानों को सही सलामत शौपा जा रहा है। वही इस मामले में छात्रा श्रुति ने बताया कि वह पटना में रहकर ग्रेजुएशन की पढ़ाई करती है। पिछले दिनों वह ससुराल आरिपुर गांव जाने के लिए पटना से मखदुमपुर स्टेशन के लिए अपने सामानों और कपड़ों के साथ पिट्ठू बैग लिए चली थी। इसी बीच सफर के दौरान उसकी तबीयत खराब हो गई। ज्यादा तबीयत खराब होने की वजह से उसका ध्यान अपने सामान से उतर गया और मखदुमपुर स्टेशन पर वह उतर गई। ट्रेन से उतरने के बाद उसे ख्याल आया कि उसका सामान ट्रेन में छूट गया। तब तक ट्रेन अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गई थी। छात्रा ने अपने परिजनों के साथ काफी खोजबीन की लेकिन उसका सामान नहीं मिला। इसी बीच जीआरपी थाने से सूचना मिलते ही स्टेशन पहुंचकर अपने सामानों को पुलिस से सही सलामत मिलने के बाद खुश होकर उसने जीआरपी पुलिस और रेल पुलिस पटना को धन्यवाद दिया।