नासरीगंज :- नगर के यादव टोला स्थित श्री राधे कृष्ण मंदिर यादव टोला में गुरुवार की देर संध्या को कृष्ण जन्माष्टमी का छठिहार बड़े धूम-धाम से मनाया गया। इस दौरान सामूहिक भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें बच्चे, युवा व प्रौढ़ों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए एक साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण किया। इसके पूर्व नगर के यादव टोला से श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजा समिति यादव टोला के बैनर तले भव्य शोभायात्रा निकाला गया। जो पूरे यादव टोला का भ्रमण करते हुए, माली टोला, मेन रोड, तालाब, मंगलबाजार, थानामोड होते हुए पुनः अपने स्थान पर आकर समाप्त हो गया। जिसमें छोटे-छोटे बच्चों को श्री राधे-कृष्ण और सुदामा की भेष-भूषा में भव्य झांकी तैयार की गई थी। जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। मंदिर के बारे में पूर्व रिटायर सिपाही सह पूर्व वार्ड पार्षद परमानंद सिंह ने बताया कि वर्षो से चली आ रही परंपरा के अनुसार प्रत्येक वर्ष जन्माष्टमी और छठिहार बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया जाता है।(छठिहार पर सामूहिक भंडारे)
Read also: गंभीर रूप से बीमार पीएमसीएच आईसीयू में भर्ती पत्रकार सुमलेश कुमार को बेहतर इलाज हेतु सहायता राशि से सहयोग करने की जरूरत – किरण देव यादव
जिसमे नगर समेत आसपास के गांव के लोग एकत्रित होकर श्रीकृष्ण का महा प्रसाद ग्रहण करते हैं। प्रत्येक वर्ष लगभग तीन से चार हजार श्रद्धालु यहाँ प्रसाद ग्रहण करने के लिए आते हैं। इस मौके पर सीओ अमित कुमार, राज्य परिषद सदस्य अजय कुमार, एसआई कामेश्वर सिंह, धनजी यादव, उमेश यादव, परशुराम यादव, गोपी यादव, महावीर यादव, छोटू यादव, धर्मेंद्र यादव, कमलेश यादव, रमेश यादव, विनोद यादव, डेविड यादव, विधा चरण विश्वास, मंटू कुमार, बिट्टू यादव, पंकज यादव, कृष्णा कुमार, बाल्मीकि यादव, संतोष कुमार उर्फ राय जी, पवन यादव, मुन्ना प्रजापति, रावण यादव, सरोज यादव, कोहली यादव, पारुल, मंत्री जी, रितेश, मिथिलेश, अमित, गोविंद, राहुल, रूपेश समेत कई लोग मौजूद थे।(छठिहार पर सामूहिक भंडारे)