पटना डेस्क: मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना में प्रति छात्रा 50 हजार की प्रोत्साहन राशि उनके खातों में जल्द ट्रांसफर कर दी जाएगी। पहले चरण में 18365 बालिकाओं को राशि दी जायेगी। जबकि अप्रैल माह के अंत तक करीब 1.60 लाख से अधिक बालिकाओं के खाते में प्रोत्साहन राशि डालने का लक्ष्य बनाया गया है।
बिहार में शराबबंदी कानून की उड़ी धज्जियां,JDU विधायक के भाई के घर से मिला करोड़ों का शराब
शिक्षा विभाग ने इसके लिए 650 करोड़ से अधिक की राशि जारी कर दी है। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि पोर्टल पर विभिन्न विश्वविद्यालयों ने 1.95 लाख से अधिक बालिकाओं के परीक्षा परिणाम अपलोड किये हैं। जिनमें करीब 1.60 लाख बालिकाओं ने विभागीय पोर्टल पर प्रोत्साहन राशि के लिए पंजीयन कराया हैं। रिजल्ट के अनुसार पंजीयन कराने के लिए करीब 36 हजार बालिकाएं और रह गई हैं। इन्हें पंजीयन के लिए 30 अप्रैल तक का समय और दिया गया है।
वहीं, सभी बालिकाओं को अति शीघ्र राशि उपलब्ध कराने के लिए कह दिया गया है। अपर मुख्य सचिव दीपक सिंह के अनुसार प्रोत्साहन राशि के लिए बजट अलॉट कर दिया गया ।जिन बालिकाओं ने पंजीयन कराये हैं, उनके आवेदनों का सत्यापन विश्वविद्यालयों से करवाया जा रहा रहा है. इसलिए क्रमश: भुगतान किया जा रहा है। विश्वविद्यालयों ने 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि के लिए एक अप्रैल 2021 से अक्तूबर 2022 तक के रिजल्ट अपलोड किये हैं। अभी उन्हीं को प्रोत्साहन राशि दी गई हैं। आप चाहे तो बिहार शिक्षा विभाग के पोर्टल पर जाकर भी पंजीकरण करा सकते हैं। वहां बस आपको अपना रोल नंबर और अपने रिजल्ट की जानकारी डालनी होगी।