मीडिया दर्शन कोचस – कोचस बस स्टैंड में लगाया गया सरकारी चापाकल की स्थिति बिल्कुल खराब है, बस स्टैंड में सरकारी चापा कल की कोई व्यवस्था नहीं होने से यात्रियों की काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, वही बस पकड़ने क्षेत्र से आए यात्रियों का कहना है कि पानी पीने के लिए कहीं व्यवस्था नहीं है,
सेवानिवृत्त दारोगा व दफादार को दी गई विदाई
सरकार को इस पर ध्यान नहीं देना है और ना ही विभाग को, यह एक चापाकल लगाया गया था ऐसा लग रहा था कि इस चापाकल को लग जाने से लोगों को पीने के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था हो सकता है, लेकिन दुर्भाग्य है विभाग का, जहां चंपा कल तो लग गया है लेकिन यह चापाकल वर्षों से बंद पड़ा हुआ है, वही चपा कल के जमीन के बगल में आसपास के लोगों के द्वारा अतिक्रमण भी कर लिया गया है, वहीं स्थानीय दिवाकर दुबे, नरेंद्र जोशी ने बताया कि यह चापाकल भी अतिक्रमण कर लिया गया है, और यह बरसों से खराब है