गौनाहा : एसएसबी 44 वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट अनिल कुमार सिंह द्वारा मंगलवार को मानव विकास संस्थान कार्यक्रम के तहत गौनाहा सीमा क्षेत्र के 20 युवकों को 30 दिवसीय एलईडी व टीवी सर्विसिंग प्रशिक्षण का समापन समारोह किया गया। एसएसबी नरकटियागंज द्वारा प्रशिक्षण का समापन राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय गौनाहा कन्या के प्रांगण में समारोह पूर्वक की गई। रामा फाउंडेशन बगहां द्वारा एसएसबी के सौजन्य से 30 दिवसीय प्रशिक्षण में टीबी, पंखा व एलईडी के सर्विसिंग का प्रशिक्षण दिया गया। ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें तथा बेरोजगारी की समस्या से जूझने नहीं पाएं। कार्यवाहक कमांडेंट ने अपने संबोधन में कहा कि रामा फाउंडेशन के सौजन्य से युवकों को यह प्रशिक्षण दिया गया है। समापन समारोह को संबोधित करते हुए कार्यवाहक कमांडर ने कहा कि सीमा क्षेत्र के युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ रोजगार मुहैया कराने हेतु यह प्रशिक्षण दिया गया है।( एसएसबी 44 वीं बटालियन )
Read also : आधी रात को निरीक्षण करने PMCH पहुंचे तेजस्वी यादव, मच गई हड़कंप
प्रत्येक वित्तीय वर्ष में युवक व युवतियों को इस तरह का प्रशिक्षण दिया जाता है। ताकि वे रोजगार प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने सभी युवकों के उज्जवल भविष्य की कामना की। रामा फाउंडेशन के संचालक दिवेश कुमार पांडे ने इस प्रशिक्षण के लिए पूरे एसएसबी के टीम को बधाई दी। फाउंडेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक राव ने भी अपने विचार व्यक्त किया। प्रशिक्षक भोला कुमार ने कहा कि एसएसबी द्वारा युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण देकर उनको आत्मनिर्भर बनाने का काम किया गया है। प्रशिक्षण प्राप्त आदित्य राज, प्रदीप कुमार, राजा कुमार, अविनाश कुमार, बृजनंदन कुमार, रवि कुमार, अखिलेश कुमार, सोनू कुमार, अनुज कुमार, आदर्श कुमार, अभय कुमार, राहुल कुमार, राज कुमार सहित 20 युवकों को कार्यवाहक कमांडेंट अनिल कुमार सिंह,( एसएसबी 44 वीं बटालियन )
एचएम अशर्फी राम, बृजेश यादव, रेंजर सुनील कुमार पाठक, दिवेश कुमार पांडे, दिपक राव व भोला कुमार राव के द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया गया।
तीस दिवसीय प्रशिक्षण के आयोजन में एसएसबी के मंगुराहा प्रभारी एसआई जीडी शिवकर्ण, एएसआई सुजीत कुमार, जयप्रकाश कुमार सहित अन्य एसएसबी के जवान की भूमिका सराहनीय रही।( एसएसबी 44 वीं बटालियन )