गोरखपुर: भोजपुरी सिनेमा के मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्टर अवधेश मिश्रा की नई फ़िल्म ‘इत्ती सी खुशी’ की शूटिंग यूपी के गोरखपुर में शुरू हो चुकी है. यह एक पारिवारिक फ़िल्म है, जिसके निर्देशक नीरज रणधीर हैं. फ़िल्म के नाम से ही जाहिर है कि यह हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रख कर बनाया जा रहा है. विदित हो कि भोजपुरी सिनेमा में सब्जेक्ट के लेवल पर बहुत परिश्रम किया जा रहा है इसी परिश्रम की कड़ी में इत्ती सी खुशी फ़िल्म है जो नायक की स्थापित छवि से हटकर एक कैरेक्टर आर्टिस्ट को लीड रोल में लेकर बन रही है.(गोरखपुर: गोरखपुर में हो)
Read Also: चंदौली: पांच बच्चों के सर से उठ गया पिता का साया, धारदार हथियार से बदमाशों ने कर दी हत्या
राजघराना फिल्म्स प्रा.लि. के बैनर से बन रही फ़िल्म ‘इत्ती सी खुशी’ के निर्माता आदित्य कुमार झा हैं, जो कहते हैं कि यह फ़िल्म बेहद अहम है. हम इसका निर्माण बड़े पैमाने पर कर रहे हैं. हर एक चीज पर बारीकी से काम चल रहा है. हमारी फ़िल्म की स्टार कास्ट कहानी की डिमांड के अनुसार है. कहानी से लेकर गीत संगीत तक बेजोड़ होने वाली है. वहीं, अवधेश मिश्रा ने कहा कि कमर्शियल होते हुए सार्थक सिनेमा ही सबों को पसंद आती है. यह प्रयोग हम पहले कर चुके हैं और उसी कड़ी में एक अच्छी कहानी के साथ यह फ़िल्म भी बन रही है. सेट का पहला दिन काफी एनर्जेटिक रहा. आगे भी हम बेहतर काम करेंगे और दर्शकों के लिए शानदार फ़िल्म लेकर आएंगे.(गोरखपुर: गोरखपुर में हो)
वहीं, निर्देशक नीरज रणधीर ने कहा कि अभी फ़िल्म की कहानी खोल नहीं सकते, लेकिन हम अपनी बेजोड़ स्टार कास्ट के बारे में बता देते हैं. हमारी फ़िल्म में अभिनय के सरताज अवधेश मिश्रा, गरिमा अग्रवाल, के के गोस्वामी, देव सिंह, रूपा मिश्रा, मनीष आनंद, खुशबू यादव, राज मौर्य, धानी गुप्ता, रिधान गुप्ता (चाइल्ड), अंजली भारती मुख्य भूमिका में हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा और मार्केटिंग विजय यादव कर रहे हैं. डीओपी जगमिंदर सिंह हुंडल, लेखक प्रवीण चंद्रा, कला सिकंदर विश्वकर्मा और कॉस्ट्यूम बादशाह खान का है. गीतकार ब्रज किशोर दुबे, म्यूजिक छोटे बाबा और कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं.