सासाराम| गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय जमुहार के अंतर्गत संचालित नारायण इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के 3 छात्रों ने अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित ज़ी पैट एवं नाईपर जेई 2022 की परीक्षा में उत्तीर्ण कर संस्थान का मान बढ़ाया है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ये छात्र देश के किसी भी फार्मेसी संस्थान में स्नातकोत्तर डिग्री के लिए नामांकन लेने योग्य हो गए हैं। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अखिल भारतीय रैंक जी पैट में अनुज मेहता 126 वां स्थान प्राप्त किए हैं जबकि नाईपर जेई में 888 रैंक लाए हैं।(रोहतास: गोपाल नारायण सिंह)
कैमूर: अंतर्राज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह के चार आरोपी गिरफ्तार दो मोटरसाइकिल बरामद:पुलिस अधीक्षक कैमूर के द्वारा गठित टीम को मिली सफलता
इसी प्रकार अमरेंद्र कुमार ने जीपैट में 424 वां एवं नाईपर जेई में 402 रैंक तथा रश्मि सिन्हा जी पैट में 3005 तथा नाईपर जेई में 526 वां स्थान प्राप्त की हैं ।छात्रों द्वारा किए गए प्रदर्शन पर संस्थान के प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र कुमार, उप प्राचार्य भुवनेश्वर दत्त त्रिपाठी तथा वरीय शिक्षक प्रोफेसर डॉक्टर ललितेश्वर प्रताप सिंह ने उन्हें बधाई दी है। नारायण इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी के छात्रों द्वारा किए गए बेहतरीन उपलब्धि पर संस्थान के प्रबंधन, पदाधिकारी एवं फार्मेसी कॉलेज के सभी शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है तथा छात्रों के उज्ज्वलभविष्य की कामना की है।(रोहतास: गोपाल नारायण सिंह)