सासाराम शहर:-सोमवार को वाणिज्य संकाय गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय, जमुहार द्वारा मानव भारती हेरिटेज स्कूल, चाँद , कैमूर के छात्र-छात्राओं को कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के सह प्राध्यापक डॉ विशाल कुमार और सहायक प्राध्यापक डॉ मयंक कुमार राय ने इस में हिस्सा लिया। मानव भारती के सचिव धनंजय पांडेय ने इस कार्यक्रम को युवा छात्र-छात्राओं के लिए संजीवनी के नाम से सम्बोधित किया। साथ ही विद्यालय के प्राचार्य विकास पांडेय ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम का समय- समय पर आयोजन उतना ही आवश्यक है जितना समय पर कक्षाओं का संचालन। डॉ विशाल ने छात्रों को अपने भविष्य की धुरी पर ही अपनी योजनाओं को संकलित और संचालित करने की सलाह दी । एक सफल व्यक्ति के पीछे बेहतर शिक्षण पद्धति का जितना योगदान है उतनी ही महत्ती भूमिका उत्कृष्ट रणनीतियों का भी है। श्री विकास ने इस आयोजन की धुरी व संयोजक विवेक पांडेय का हृदय से आभार ज्ञापित किया। श्री विवेक विद्यालय के मुख्य प्रशासक की भूमिका में अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं । इस आयोजन पर विद्यालय परिवार के समस्त सदस्यगण ने गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के भागीरथी प्रयास की सराहना की ।बिहार की संवृद्धि के लिए युवा मूल सम्पति हैं और इनका उचित मार्गदर्शन ही बिहार को आत्मनिर्भर बिहार के रूप में परिणित कर सकता है। इन्ही वक्तव्यों के साथ श्री विकास ने सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए पुनः इस तरह के आयोजन की उम्मीद के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की ।

चारा घोटाले में बड़ा कदम: बिहार सरकार करेगी 950 करोड़ की रिकवरी
बिहार के चर्चित चारा घोटाले का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। राज्य सरकार अब इस मामले में 950 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोर्ट जाने की