पटना डेस्क: राजधानी पटना में जल्द बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र शास्त्री का प्रवचन होने वाला है, जिसे लेकर राजनीति गरमा गई है। दिन प्रतिदिन मामला तूल पकड़ने लगा है। एक तरफ सरकार में बैठे आरजेडी के लोग धीरेंद्र शास्त्री के दौरे का विरोध कर रहे हैं। वहीं बीजेपी के नेता बाबा बागेश्वर के समर्थन में खड़े हो गए हैं।
बिहार में गांव वालों ने मंदिर में प्रेमी जोड़े की करा दी शादी, जानिए पूरा मामला..
इस बीच खुद बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने साफ कर दिया कि धीरेंद्र शास्त्री को जो प्रवचन की इजाजत नहीं मिली है, वह बिल्कुल गलत है। उन्होंने सरकार को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर हिम्मत है तो धीरेंद्र शास्त्री को पटना की धरती पर उतरने से रोककर दिखाए।
बता दें, धीरेंद्र शास्त्री के दौरे के हो रहे विरोध पर भड़के गिरिराज सिंह ने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले लोगों ने वोट के लिए देश को ऐसा बना दिया है कि अब भारत के संत को धर्म का प्रचार करने के लिए भी सरकार से गुहार लगानी पड़ रही है। बिहार के मुख्यमंत्री और सरकार के लोग कहते हैं कि नीतीश के रहते मुसलमानों को कोई कुछ नहीं कर सकता है, लेकिन अब तो हिंदू समुदाय के लोगों पर खतरा हो गया है।
UPSC: टैक्सी ड्राइवर का बेटा बना IAS ऑफिसर, पढ़िए गरीबी से निकले युवक की कहानी
इसी के साथ गिरिराज ने आगे कहा कि बिहार में अतीक जी वालों की सरकार चल रही है। इसलिए पटना के गांधी मैदान में उन्हें प्रवचन के लिए जगह नहीं दी गई। गिरिराज का यह तंज तेजस्वी यादव के लिए था। क्योंकि कुछ समय पहले तेजस्वी यादव ने अतीक अहमद को जी कहकर संबोधित किया था।