गाज़ीपुर । गंगा नदी पर बने जमानियां पक्का पुल से सोमवार की रात में साढ़े आठ बजे के आस-पास करंडा थाना क्षेत्र के धरम्मरपुर निवासी मुहम्मद इब्राहिम (20) गंगा में छलांग लगाया। मौके पर पहुँची जमानियां व करंडा पुलिस के संयुक्त प्रयास से गोताखोरों की मदद से तलाश जारी है।
ABR में मना हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस,शिक्षक के भूमिका में दिखे छात्र
रात लगभग आठ बजे के आस-पास मोबाईल व पैसा अपने घर भेजवाकर युवक साईकिल से जमानियां की तरफ चला गया।बिना कुछ कहे इस तरह से पैसा व मोबाईल भेजवाने से घर के लोग बेचैन हो गये और कारण का पता लगाने लगे।पूछताछ में लोगों ने बताया कि युवक जमानियां की तरफ गया है। तलाश में गये ग्रामीणों को लगभग बीच पुल के पास युवक का साईकिल, चप्पल, कुर्ता मिला।जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है, कि युवक यहीं से गंगा में कूद गया है।