गाजीपुर । जनपद के सभी गांव में सावन पूर्णिमा पर गांव गांव मे पूजी जाती है मां काली कहा जाता है कि श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन दैविक प्रकोप और महामारी से बचाने के लिए गांव गांव नगर नगर ग्रामीण क्षेत्रों में काली , डीह और,सायर की पूजा की जाती है पूजन से 9 दिन पहले गांव के पुरुष और महिलाएं मां काली के स्थान पर धार ,चंदन ,धूप की चढ़ावा चढ़ाती हैं नौवें दिन पूरा गांव गाजे बाजे के साथ परिक्रमा कर काली मां क जय कारे के साथ मंदिर पर जाकर खप्पर चुनरी, श्रृंगार और अन्य प्रसाद चढ़ाती हैं और अपने परिवार के मंगल कामना की मां से प्रार्थना करती हैं(श्रावण पूर्णिमा पर गांव)
चंदौली : मिशन एजुकेशन के तहत निशुल्क पाठ्य सामग्री का वितरण
लोग कहते हैं कि जब किसी की कोई मनोकामना पूर्ण होती है तो लोग उनके स्थान पर बकरा और पडवे का कान काट कर उसे आजाद कर देते हैं । इसी क्रम में जिला नगर क्षेत्र के ग्राम उसियां में, गांव के पूरब साइड में माता काली के मंदिर में पूजा किया गया इसी प्रकार जनपद के सभी क्षेत्रों में आज माता काली का पूजा किया गया ।