गाज़िपुर l मामला सुहवल थाना क्षेत्र के अधियारा से है जहा दहेज की मांग पूरी न करने पर नवविवाहिता को ससुराल पक्ष के लोगो ने मारपीट कर किया घर से बेदखल। जिसके बाद उसने पूरे वाकये की जानकारी मायके में अपने पिता को दी ,और किसी तरह अपने मायके पहुंची ,जिसके तुरंत बाद सुहवल थाना क्षेत्र के अधियारा गाँव निवासी तहसीलदार यादव ने सुहवल थाने पहुंच पति सहित पांच के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत कराया।
वहीं पुलिस पूरे मामलें की छानबीन में जुटने के साथ ही आरोपियो की तलाश में जुट ग ई,पुलिस को दिए गुए तहरीर में नवविवाहिता के पिता ने बताया कि उसकी पुत्री इंदू की शादी कुछ माह पहले ही जमानियां कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर माझा निवासी अरविन्द यादव के साथ पूरे हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुई। जिसके बाद उसने अपनी पुत्री को धूमधाम के साथ उसके ससुराल बिदा किया,ससुराल वालों पर आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही उसका पति,श्वसुर,सास,देवर और जेठानी आए दिन दहेज की मांग को लेकर मारपीट व प्रताड़ित करते रहे,इसकी शिकायत उसकी पुत्री ने मुझसे किया तो वहाँ जाकर कुछ गणमान्य लोगों के द्वारा पंचायत होने के बाद ससुराल वाले शान्त हो गये।
Read Also: गाजीपुर: मरीज लेकर जा रही एम्बुलेंस का देवकली पुल पर भीषण हादसे में तीन की मौत, पाँच घायल
कुछ दिनों बाद ही दोबारा प्रताड़ित करने लगे,तो मै अपनी पुत्री को विदा करा अपने गाँव अधियारा लेते आया,जिसके दो तीन दिनों बाद ससुराल आए और आगे से ऐसी गलती न करने की बात कह विदा करा उसके पुत्री को लेकर चले गये,कुछ ठीक रहा,मगर वही पुरानी हरकत दहेज में पांच लाख की मांग पूरी करने की जिद करते हुए उसकी पुत्री को मारपीट, जान से मारने की धमकी गाली गलौज करते हुए आभूषण छीन उसे घर से बेदखल कर दिया। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव ने बताया कि दिए गये तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर आरोपियो की तलाश शुरू कर दी गई है ।