गाजीपुर l सात अगस्त को सदर विधानसभा के वहादीपुर गांव में जिलाध्यक्ष रामधारी यादव की अध्यक्षता और कमला यादव के संयोजकत्व में समाजवादी पार्टी की सदस्यता अभियान शिविर लगाया गया। इस शिविर में स्थानीय ग्रामवासियों को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई गई ।
इस अवसर पर दिनांक 9अगस्त से 15अगस्त तक चलने वाले तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए स्थानीय लोगों के बीच तिरंगा झंडा भी वितरित किया गया और उन्हें उक्त दिवस को सरजू पांडे पार्क से आरंभ हो रही देश -बचाओ देश-बनाओ पदयात्रा में शामिल होने का आमंत्रण भी दिया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने स्थानीय ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस देश की समस्याओं का समाधान और मुल्क की बेहतरी समाजवादी रीतियों नीतियों और समाजवादी व्यवस्था से ही हो सकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार झूठ की नींव पर टिकी है । यह सरकार लगातार झूठ की फसल उगाने और काटने का काम कर रही है। भाजपा का राष्ट्रवाद झूठा है । देश की आजादी की लड़ाई समाजवादी विचारधारा के लोगों ने ही लड़ी है भाजपा के लोगों का आजादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं रहा है। डॉ लोहिया, लोकनायक जयप्रकाश नारायण और अरूणा आसफ अली जैसे नेताओं समाजवादी नेताओं ने आजादी की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि आर एस एस हमेशा तिरंगे का विरोधी रहा है। उनके कार्यालय पर आज़ादी के पांच दशकों बाद तिरंगा फहराया गया। उन्होंने कहा कि मोदी जी के आह्वान के बावजूद आज भी आर एस एस और उसके प्रमुख मोहन भागवत जी के डीपी पर तिरंगा नहीं लगा है। भाजपा के लोग राष्ट्रभक्त होने का पाखंड रच रहे हैं।
विधायक जै किशन साहू ने कहा भाजपा सरकार का जनता के बुनियादी सवालों से कुछ भी लेना देना नहीं है। मंहगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के चलते पूरा देश कराह रहा है। जनता खून के आंसू रो रही है लेकिन भाजपा सरकार इन समस्याओं की तरफ ध्यान न देकर जनता का भावनात्मक शोषण कर रही हैं।
गाजीपुर : जखनियां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बगल संचारी रोगों की झील
सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी राजेश कुशवाहा ने समाजवादी पार्टी से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि इस देश के किसानों,गरीब पिछड़ों और मुसलमानो का हित समाजवादी पार्टी में ही निहित है। समाजवादी पार्टी ही आपकी लड़ाई लड़ने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सभी जाति और धर्म के लोगों की पार्टी है। समाजवादी पार्टी किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं करती ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से रामवचन यादव, अशोक बिन्द,आत्मा यादव, अरुण कुमार श्रीवास्तव, रमेश यादव आदि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के संयोजक कमला यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।