समस्तीपुर :- जिले के ताजपुर प्रखंड में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्रखंड के फतेहपुर पंचायत में पदयात्रा निकालकर 15 फरवरी को पटना में आयोजित लोकतंत्र बचाओ-देश बचाओ रैली में भाग लेकर सफल बनाने का आह्वान फतेहपुर वासियों से किया.(15 फरवरी को पटना )
तत्पश्चात फतेहपुर वार्ड-11 में माले प्रखंड कमिटी की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता पंचायत सचिव मनोज कुमार सिंह ने किया. बतौर पर्यवेक्षक प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह उपस्थित थे. रंजीत सिंह, राजनारायण सिंह, सुलेखा देवी, धनवंती देवी, अनीता देवी, सोनिया देवी, कौशल सिंह, सुरेश सिंह, अखिलेश्वर सिंह, धनुषधारी सिंह, सोनम कुमारी, मनोज कुमार (इनौस नेता गंगापुर) आदि बैठक में भाग लेकर अपने- अपने विचार व्यक्त किये.
मंत्री समीर महासेठ एवं डॉक्टर शमीम अहमद ‘‘सुनवाई’’ करेंगे
माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से “शाइनिंग इंडिया” और “फील गुड” का नारा देने वाली बाजपेयी सरकार को जाना पड़ा था, उसी तरह महंगाई घटाने, रोजगार देने, 15 लाख रूपये रूपये सभी के खाता में डालने, गांव को गोद लेने, गंगा साफ करने, स्मार्ट सीटी बनाने आदि के नाम पर सत्ता आई मोदी सरकार नारा के उलट जनविरोधी कार्य कर देश के हरेक तबके को परेशान करके रख दिया है. जन विरोधी कार्यों का विरोध करने वाले देशद्रोही करार दिया जा रहा है. जेल भेजा जा रहा है. संविधान बदलने की कोशिश किया जा रहा है. ऐसे सरकार को विपक्षी दलों का मजबूत एकता बनाकर सत्ता से बेदखल करने के उद्देश्य से पटना में लोकतंत्र बचाओ-देश बचाओ रैली को तन-मन-धन से सफल बनाएंl