केंद्र की सरकार अति पिछड़े का आरक्षण को समाप्त करना चाह रही। मदन साहनी।
सनातन धर्म विज्ञान,अध्यात्म, पर्यावरण, शिक्षा,ज्ञान एवम आयुर्विज्ञान की दृष्टि से आधुनिक सोंच रखने वाला धर्म है। जो अजन्मा है।शाश्वत है।इसका न आदि है और न अंत है ।इसके विरूद्ध बोलने वाले का समूल नाश होगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता दुनिया मे सर्वोच्च है।लेकिन कांग्रेस को मोदी से तकलीफ है। क्योंकि, ये गरीब एवम पिछड़े समाज के बेटे हैं । सांसद ने कहा कि आई. एन. डी. आई.ए. गठबंधन के लोगो ने आकाश से पाताल तक लुटा है।इन्होंने किसी को भी नही बक्शा।लेकिन प्रधानमंत्री ने गरीबो के कल्याण,देश के विकास और सम्मान के लिए खजाने को हमेशा लुटाया है। उन्होंने कहा कि हलवाई समाज हमारे समाज में समान रूप से मिठास घोलते है।इस समाज मे हुनर है।भगवान गणिनाथ आपके समाज को एकजुट रखे,हुनरमंद रखे,समाज आगे की ओर बढ़े तथा अपने बच्चो को पर्याप्त शिक्षा दें यही प्रार्थना है।इसके बाद दाउदनगर से समाज के नेता सह लोजपा (रा.) प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. प्रकाश चंद्रा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बेटियां हमेशा सहनशील एवं जिम्मेवार होती हैं। इस दौरान उन्होंने वायरल गर्ल सोनाली और सृष्टि की प्रतिभा को देखते हुए इनकी तारीफ भी की और दोनों बहनों की पढ़ाई का जिम्मा उठाने की घोषणा मंच से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के प्रखंड अध्यक्ष पप्पू गुप्ता एवम संचालन धीरज कुमार ने किया। इस मौके पर चिंटू मिश्रा ,उदय मिश्र, रंजीत कुमार, कन्हाई प्रसाद, अयोध्या प्रसाद,अशोक कुमार, प्रेमचंद प्रसाद, सुनील कुमार, उदय प्रसाद, अखिलेश्वर प्रसाद, जिला कमिटी के अध्यक्ष विनय प्रसाद,रामस्वरूप साव, सान्याल कुमार, बिनोद प्रसाद सतेन्द्र प्रसाद समेत सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।