पटना| पिछले 7 सालों से आंदोलन कर रहा है उर्दू टीईटी बंगला अभ्यर्थियों ने आज रिजल्ट की मांग को लेकर कारगिल चौक पर प्रदर्शन किया| प्रदर्शन के दौरान राजभवन जाने के क्रम में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया और प्रदर्शनकारियों को कारगिल चौक से हटाया| कुछ प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार भी किया गया|
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पिछले 7 साल से हम रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है| पिछले कई सालों से वो प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार के द्वारा आश्वासन भी दिया जा रहा है| इसके बावजूद अभी तक उन लोगों के रिजल्ट का प्रकाशन नहीं हुआ है और इसीलिए आज वो लोग प्रदर्शन करने के लिए कारगिल चौक पर पहुंचे थे और पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया|
बिहार बोर्ड द्वारा 2012 में उर्दू बांग्ला स्पेशल टीईटी परीक्षा ली गई थी। कुल 26 हजार उत्तीर्ण हुए थे। उत्तीर्ण होने के बाद नियोजन के लिए आवेदन करवाया गया। मेरिट लिस्ट भी जारी हुआ, लेकिन नियोजन के 20 दिन पहले बिहार बोर्ड ने 12 हजार अभ्यर्थियों के रिजल्ट को रद्द कर दिया। इसके बाद से ये अभ्यर्थी हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुके है। इनके पक्ष में फैसला भी आया है।