दुल्लहपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के धर्मागतपुर गांव के पास आदर्श भारती इंटर कॉलेज के पास गाजीपुर जनपद के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले व्यापारी रितेश 22 वर्ष, सुधीर 30 वर्ष को अपाचे पर सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक करके रोका और कैश मांगने लगे ,जब पैसे नहीं दिया तो फायरिंग कर दी। और कैश को लूट लिया। बदमाश सीधे हरसरपुर होते हुए मरदह की तरफ फरार हो गए। सूचना मिलते ही घायल अवस्था में दोनों व्यापारियों को बिरनो सीएचसी केंद्र में इलाज के लिए भेजा गया।(गाजीपुर: हौसले बुलंद बदमाशों)
Read Also: गाजीपुर: अब तो मजहब कोई ऐसा भी चलाया जाय, जिसमें इंसान को इंसान बनाया जाए:गोपाल दास नीरज
मौके पर घटना की जानकारी होते ही क्षेत्राधिकारी रविंद्र कुमार वर्मा, थाना अध्यक्ष शैलेश मिश्रा सहित पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए ।पुलिस ने पूरी तरह से मरदह बिरनो बॉर्डर पर जगह-जगह चेकिंग अभियान किया लेकिन बदमाश पकड़ से बाहर निकले। बताया जा रहा है कि रितेश और सुधीर दोनों मैजिक वाहन से मर्चेंट की दुकानों पर सामान दिया करते थे जिसमें आज भी समान दिए थे और तगादा भी वसूल थे ।लोगों का कहना कि लगभग ₹30000 का कैश लूटा गया है और दोनों व्यापारियों को गोली तो नहीं लगी उसके छर्रे लगे हुए हैं। मौके पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है फिलहाल अभी कुछ बता नहीं रही है।(गाजीपुर: हौसले बुलंद बदमाशों)