Free Ration Service: बिहार में मुफ्त राशन लेने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर सामने आ रही है। दरअसल 1 अप्रैल से राशन में मिलने वाले सामान में बदलाव होगा। इसलिए राशन दुकानों में अभी से तैयारी शुरू हो चुकी है।
Suhagrat Viral Video: दूल्हा-दुल्हन ने बना लिया सुहागरात का वीडियो, अब सोशल मीडिया पर हो गया वायरल
एक रिपोर्ट के अनुसार एक अप्रैल से राज्य के 23 लाख राशन कार्ड धारकों को सामान्य चावल की जगह पौष्टिक चावल मिलेगा। खाद्य विभाग प्रदेश में फोर्टिफाइड चावल योजना को पूरे प्रदेश में लागू करने जा रहा है। पिछले एक साल से केवल हरिद्वार और यूएसनगर में ही यह योजना लागू थी। अपर खाद्य आयुक्त पीएस पांगती ने कहा कि अब से नियमित रूप से राशन की दुकानों से फोर्टिफाइड चावल ही दिया जाएगा।
Free Ration Service: जानिए पूरा मामला
वहीं, इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। राज्य में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए), राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (एसएफए) और अंत्योदय योजना के तहत 23 लाख के करीब राशन कार्ड हैं। मालूम हो कि पिछले साल केंद्र सरकार के निर्देश पर यूएसनगर और हरिद्वार में फोर्टिफाइड चाावल देने की योजना पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में लागू की गई थी।
बिहार में बहन के बेटे से शादी पर अड़ी नवविवाहिता, पति को पहचानने से किया इंकार!
हालांकि, लोगों में पोषण की कमी को पूरा करने के लिए इसे लागू किया था। अपर आयुक्त के अनुसार फोर्टिफाइड चावल का उठान शुरू किया जा चुका है। यह पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। अप्रैल में लोगों के निर्धारित समय पर चावल का वितरण शुरू कर दिया जाएगा। सरकार की तरफ से मिलने वाले राशन से गरीबों का काफी फायदा होता है। कोरोना के समय से ही पीएम नरेंद्र मोदी ने इस योजना की शुरूआत की थी। जहां लाभार्थियों को हर महीने फ्री राशन मिलता है।