मीडिया दर्शन सहार भोजपुर।।
सहार प्रखंड के पेरहाप पंचायत के मुसहर टोली सामुदायिक भवन में तथा गुलजारपुर में केंद्रीय मंत्री सह सांसद आर के सिंह के द्वारा संचालित योजना डॉक्टर आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर आयोजित किया गया।इस शिविर में दर्जनों गरीब मजदूर किसान एवम अन्य लोगों का मुफ्त में जाचोप्रांत दावा दिया गया। डॉक्टर ए रामा राय नर्स पिंकी कुमारी ने बताया कि शिविर में कुल 48 लोगों का तथा 52 गुलजारपुर में मुफ्त जांच कर दावा दिया गया ।
लोस चुनाव में विश्वकर्मा समाज को मिले प्रतिनिधित्व : मुकुल
सहार प्रखंड के अन्य हिस्सों में जा कर गरीब किसान मजदूर एवम अन्य लोगों का इलाज कर मुफ्त दवा दे कर इस योजना का सत प्रतिशत लाभ पहुंचाने के लिय हमलोग प्रयासरत है। पेरहाप में मुखिया महेंद्र प्रसाद गोविंद कुमार के द्वारा शिविर लगने की सूचना सोशल मीडिया और अन्य माध्यम से लोगों को दिया गया तथा पेरहाप मुखिया महेंद्र प्रसाद ने खुद निगरानी कर पंचायत के लोगों को मुफ्त इलाज कराए। मौके पे मुखिया महेंद्र प्रसाद गोविंद कुमार शशिकांत और अन्य कार्यकर्ता सहित दर्जनों ग्रामीण लोग मौजूद रहे।