सासाराम। सम सोसायटी ऑफ इंडिया के सौजन्य से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 17 जुलाई 2022 रविवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 02:00बजे तक बाबूगंज मोड, बारह पत्थर, डेहरी में आयोजन किया जायेगा| सम सोसाइटी ऑफ इंडिया के संस्थापक अध्यक्ष गिरिजा धारी पासवान ने बताया कि डाॅ. माहेरा ईरम के द्वारा स्त्री, प्रसूति एवं बांझपन संबंधित महिलाओ के सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज किया जायेगा|(रोहतास: निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर)
Read Also: रोहतास: अवैध रूप से गांव का रास्ता बंद किये जाने पर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों ने लगाई गुहार
दूसरी तरफ डॉ. इरफान अनवर के द्वारा नवजात शिशु एवं बाल रोग संबंधित बच्चों के सभी प्रकार के रोगों का सफल एवं समुचित इलाज किया जायेगा| इसके अलावे अन्य डाक्टरों के द्वारा ब्लडप्रेशर, मधुमेह, कोलेस्ट्राल आदि का भी समुचित जाँच किया जायेगा| यह स्वास्थ्य शिविर बिल्कुल मुफ्त में जनकल्याण हेतु आयोजित किया गया है| इस शिविर में अधिक से अधिक संख्या में आकर समुचित लाभ उठाये और अपने जीवन को रोग मुक्त बनाये|(रोहतास: निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर)