2 दोनाली कट्टा, 2 एकनाली कट्टा, 1 रिवाल्वर, 1 चाकू सहित तीन मोटरसाइकिल और चार मोबाइल बरामद
रोहतास: लुटेरे गिरोह के मुख्य सरगना सहित चार अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. मामला रोहतास जिला के नोखा थाना है. रोहतास पुलिस कप्तान आशीष भारती ने बताया कि 16 अप्रैल की संध्या को मिली गुप्त सूचना के अनुसार कुछ अपराध कर्मी हथियार के साथ लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना नोखा डग पुल के पास पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर बना रहे हैं. इस मामले को रोहतास एसपी श्री आशीष भारती ने गंभीरता से लेते हुए सासाराम एसडीपीओ और नोखा एसएचओ के नेतृत्व में टीम गठित कर डग पुल को घेराव करते हुए योजना बना रहे चार अपराध कर्मियों को पुलिस ने धर दबोचा गिरफ्तार अपराधियों से कड़ी पूछताछ के दौरान अपराधियों ने बताया कि बड़ी लूट की योजना बनाने के लिए एकत्रित हुए थे. अपराधियों ने स्वीकार करते हुए बताया कि विभिन्न थानों के कई क्षेत्रों में लूटपाट की घटना को पहले भी अंजाम हम लोग दे चुके हैं.
Read Also: पटना में धनजी ज्वेलर्स खुलेंगे के कई शोरूम: महासुख चाँदपारा
गिरोह के चार अपराधी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर
लुटेरों के गिरोह में शामिल कुल अपराध कर्मियों की संख्या 8 बताई जा रही है। जिसमें चार अपराधियों को भी पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है. इस गिरोह के चार लुटेरे अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर बताया जा रहे हैं. गिरफ्तार अपराधियों में नटवर थाना के रामपुर लख निवासी नरेंद्र सिंह का पुत्र राजा कुमार उर्फ प्रिंस कुमार राजेंद्र सिंह का पुत्र चंदन कुमार बिक्रमगंज थाना अंतर्गत केशोडीह निवासी बिंदेश्वरी प्रसाद का पुत्र आशीष कुमार और नोखा थाना के रामनगर निवासी रविंद्र सिंह का पुत्र विवेक कुमार उर्फ मुन्ना कुमार बताया जा रहा है. (रोहतास: लुटेरे गिरोह के)
मुख्य सरगना चंदन सहित राजा कुमार और विवेक कुमार का अपराधिक इतिहास
इस गिरोह के मुख्य सरगना माने जा रहे हैं चंदन कुमार का अपराधिक इतिहास यह है कि विभिन्न थानों में दर्जनों लूट ,छिनैती और चोरी जैसे दर्जनों मामला दर्ज है चंदन कुमार का अपराधिक इतिहास रोहतास जिला के नोखा थाना कांड संख्या 160/21 धारा 392 , कांड संख्या 119/22 धारा 392 संझौली थाना कांड संख्या 05/22 धारा 341/323/387/504/506/34 कांड संख्या 54/21 धारा 392 कांड संख्या 120/21 धारा 392 एव 27 आर्म्स एक्ट कांड संख्या 01/22 धारा 302 हत्या एवं 27 आर्म्स एक्ट, बिक्रमगंज थाना कांड संख्या 139/18 धारा 25 (1-बी)ए/26/27/35 आर्म्स एक्ट एवं कांड संख्या 16/22 धारा 392 ,भानस ओपी कांड संख्या 161/21 धारा 397 एवं कांड संख्या 210/21 धारा 392 सहित भोजपुर जिला के इमादपुर थाना कांड संख्या 11/20 दर्ज है.
राजा कुमार उर्फ प्रिंस कुमार का आपराधिक इतिहास
राजा कुमार उर्फ प्रिंस कुमार का अपराधिक इतिहास कम नहीं रहा है नोखा थाना सही जिले के विभिन्न थानों में लगभग आधे दर्जन मामला दर्ज है. जो कि नोखा थाना कांड संख्या 160/21 धारा 392 एवं कांड संख्या 119/22 धारा 392 , संझौली थाना कांड संख्या 54/21 धारा 392 एवं कांड संख्या 120/21 धारा 392 एव 27 आर्म्स एक्ट , बिक्रमगंज थाना कांड संख्या 16/22 धारा 392 एवं भानस ओपी कांड संख्या 161/21 धारा 392 दर्ज है एवं इसके अलावा इस का अपराधिक इतिहास घर में पुलिस लगी हुई है.
विवेक कुमार उर्फ मुन्ना कुमार का अपराधिक इतिहास
विवेक कुमार का भी अपराधिक इतिहास रोहतास जिला के अलावे कैमूर में भी बताया जा रहा है जो कि नोखा थाना कांड संख्या 309/18 धारा 341/323/379/504/34 एवं कैमूर जिला के मोहनिया सहित रोहतास जिला के संझौली थाना में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है जो पुलिस पता लगा रही है.
लुटेरों के पास से दोनाली कट्टा सहित कई आपत्तिजनक की पुलिस ने बरामद की है
लुटेरों के पास से बरामद की गई दो दोनाली देसी कट्टा एकनाली देसी कट्टा चारों देसी कट्टा लोडेड था एक लोडेड रिवाल्वर 10 जिंदा कारतूस 50 खोखा एवं एक चाकू सहित तीन मोटरसाइकिल और चार मोबाइल फोन भी अपराधियों के पास से पुलिस ने बरामद किया है जो यह दर्शाता है कि यह कितने खतरनाक अपराधी थे और कितनी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे होंगे.