मीडिया दर्शन चैनपुर (कैमूर) । शुक्रवार को चैनपुर में पूर्व मंत्री सह पूर्व स्थानीय विधायक बृजकिशोर बिंद चैनपुर सरकारी अस्पताल पहुँचे, जहाँ आशा कार्यकर्ताओं के धरना प्रदर्शन में भाग लिया। और उनके माँगों को जायज ठहराया, पूर्व मंत्री ने उनके धरना में पहुंच कर उनके जोश को बढ़ा दी है और आशा कार्यकर्ताओं के चेहरों पर खुशी आ गई । मंत्री ने कहा कि आपलोगो की मांग जायज है। और राज्य सरकार ने इनका मांग को पूरा किया जाएं। हमारा लगातार मांग रहेगा। इसके लिए आपके पास में सहयोग के लिए खड़ा है। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं का 9 सूत्री मांग है। जिसमें 10 हजार रुपए मानदेय दिया जाएं, सरकारी कर्मी घोषित किया जाएं, सहित अन्य मांग शामि
दो बाईकों से 254 बोतल शराब बरामद,दो गिरफ्तार
ल हैं । पूर्व मंत्री ने कहा कि उनको हर माह एक हजार रुपए दिया जाता है। लेकिन काम पूरे दिन कराया जाता है। जो कि हक अधिकार का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव हनन कर रहे हैं। लेकिन उनके लड़ाई को तेज किया जाएगा। हक दिला कर रहेगा । इस अवसर पर आशा कार्यकर्ता सुनिता कुमारी, श्वेता सिंह, रेनू देवी, हिमपा देवी, सहित अन्य आशा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
लेकिन आशा कार्यकर्ताओं को रास नहीं आया। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व में बिहार में एनडीए की सरकार थी। और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थे और उपमुख्यमंत्री भाजपा कोटे के ही थे। और बृज किशोर बिंद मंत्री थे। और उनके कार्यकाल में भी आंदोलन हुआ था। लेकिन एक बार भी सपोर्ट नहीं मिला। और नहीं सरकार से मांग पूरा कराया गया। लेकिन जब विपक्ष में गये पूर्व मंत्री बृजकिशोर बिंद को आशा कार्यकर्ता की याद आयी।