मीडिया दर्शन /कोचस। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री की 109वीं जयंती नगर पंचायत कोचस के गांधी चौक परिसर में कांग्रेस कमेटी के द्वारा मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता रविंद्र पाठक एवं संचालन पूर्व पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र दुबे ने की। कार्यक्रम में शास्त्री जी को श्रद्धा पूर्वक याद किया गया। अध्यक्षता कर रहे रविंद्र पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान का जीवन संघर्ष मय रहा तथा वे उदार चरित्र के पुरुष थे मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचाने के उपरांत जीवन मे ईमानदारी और सादगी को कभी नहीं छोड़ा। वहीं पूर्व जिला परिषद मुन्ना पासवान ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री महान राजनीतिज्ञ थे
बीडीओ अजित कुमार सिंह के अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक
पूर्णिया जिला के एक गरीब की कुटिया से निकलकर बिहार प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री बनने तक का सफर रोचक और अविस्मरणीय है। तथा वे मानवता और सज्जनता के दुर्लभ संगम थे। जयंती समारोह में उपस्थित पूर्व जिला परिषद मुन्ना पासवान, जनार्दन सिंह, मुरारी ठाकुर, बबन राम, श्रीनिवास पासवान, शिवप्रसन राम,ओसियार यादव, वशिष्ठ सिंह, निर्मल राम, रघुवर शाह, अनिल यादव, रामप्रवेश यादव, पारस चौबे, संदीप पासवान आदि उपस्थित रहे।