कविता के जरिए लेखक ने नेताओं पर किया व्यंग्य
इस बेंच पर वाद निष्पादन का नेतृत्व एसीजेएम सुकूल राम करेंगे। बेंच संख्या छह पर एसीजेएम छह और सात के न्यायलय से सम्बंधित सुलहनिय वादों का निष्पादन किया जाएगा। इस बेंच पर वाद निष्पादन का नेतृत्व प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी मो. शाद रज्जाक करेंगे। बेंच संख्या सात पर अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट के सुलहनिय वादों और एन.आई. एक्ट से सम्बंधित वादों का निष्पादन किया जाएगा। इस बेंच पर वाद निष्पादन का नेतृत्व अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी योगेश कुमार मिश्रा करेंगे। बेंच संख्या आठ पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी शोभित सौरभ और न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम के न्यायलय के सुलहनिय वाद तथा विधुत ,वन,श्रम, परिवहन, माप-तोल, टेलीफोन एवं अनुमंडलीय दंडाधिकारी कोर्ट के सुलहनिय वाद का निष्पादन किया जाएगा। इस बेंच पर वाद निष्पादन का नेतृत्व न्यायिक दंडाधिकारी शोभित सौरभ करेंगे। बेंच संख्या नौ पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी निधि जायसवाल, मो. शाद रज्जाक के कोर्ट और प्रभारी नेहा दयाल के कोर्ट का सुलहनिय वादों का निष्पादन किया जाएगा। इस बेंच पर वाद निष्पादन का नेतृत्व प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी निधि जायसवाल करेंगी। व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के आखिरी बेंच संख्या दस पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी ओम प्रकाश नारायण सिंह के कोर्ट और प्रभारी प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी नेहा के कोर्ट का सुलहनिय वाद निष्पादन किया जाएगा। इस बेंच पर वाद निष्पादन का नेतृत्व प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी ओम प्रकाश नारायण सिंह करेंगे। उक्त सभी जानकारी पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही द्वारा दी गई है।