मधुबनी में पांच दिवसीय आजादी का अमृत महोत्सव फोटो प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ

Share on facebook
Share on twitter
Share on telegram
Share on whatsapp

January 28, 2023

 

पटना:-सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना द्वारा आज मधुबनी के टाउन क्लब मैदान में पांच दिवसीय आजादी का अमृत महोत्सव के तहत फोटो प्रदर्शनी सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बेनीपट्टी के विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर पद्मश्री सम्मानित मधुबनी पेंटिंग कलाकार दुलारी देवी, केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना के कार्यक्रम प्रमुख सह क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी पवन कुमार सिन्हा, सहायक निदेशक एन एन झा, एनसीसी 38 वीं बटालियन, मधुबनी के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल प्रभाकरण पीके, डॉन बॉस्को कॉन्वेंट स्कूल, मधुबनी के प्रबंध निदेशक आदित्य आनंद, प्राचार्य प्रदीप कुमार झा एवं समाजसेवी शंकर झा मौजूद थें। सभी अतिथियों ने फ़ोटो प्रदर्शनी, विभिन्न विभागों के स्टॉलों, सेल्फी विथ पीएम, ऑनलाइन आजादी क्वेस्ट गेम आदि का अवलोकन किया।

 

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बेनीपट्टी के विधायक विनोद नारायण झा ने कहा कि आजादी की लड़ाई में किन-किन लोगों ने अपना सहर्ष योगदान दिया, उनमें से भी बिहार के कौन-कौन से स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपने प्राण हंसते-हंसते देश पर न्योछावर कर दिए, उन सभी वीर सपूतों के बारे में और आजादी की लड़ाई की पूरी घटनाक्रम के बारे में यहां इस फोटो प्रदर्शन में दर्शाया गया है। अमृत महोत्सव फोटो प्रदर्शनी हमारी युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का काम करेगी। यह प्रदर्शनी युवा पीढ़ी को गौरव का एहसास कराएगी और राष्ट्रवाद की भावना से ओतप्रोत करेगी। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति दुनिया को गौरवान्वित करती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 8 साल में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए कई कार्य किए हैं, जो पूरी तरह भारतीय मूल्यों पर आधारित हैं। आज पीएम के जनकल्याणकारी योजनाओं की वजह से ही देश अर्थव्यवस्था के मामले में दुनिया के पांचवे पायदान पर आ गया है। उन्होंने कहा कि यह 8 साल बेमिसाल है। विकास की धारा सभी क्षेत्रों में दिखाई दे रही है।

 

 

कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताते हुए केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना के कार्यक्रम प्रमुख सह क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने कहा कि इस फोटो प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य आमजनों को स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों एवं खासकर गुमनाम नायकों को याद करना है और उनके बारे में युवा पीढ़ी को अवगत कराना है। उन्होंने कहा कि फोटो प्रर्दशनी में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की पूरी घटना को फोटो, तिथियों एवं विवरणों के माध्यम से दर्शाया गया है। उन्होंने कहा की इस फोटो प्रदर्शनी में एक सेगमेंट बिहार के गुमनाम नायकों एवं गांधी जी के बिहार दौरे को समर्पित किया गया है। प्रदर्शनी में केंद्र सरकार की 8 साल सेवा, सुशासन गरीब कल्याण से जुड़ी उपलब्धियों, योजनाओं, नीतियों और कार्यक्रमों से जुड़े पैनल भी लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि फोटो प्रदर्शनी में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

 

 

सीबीसी पटना के सहायक निदेशक ने कहा कि यह देश वीरों की कुर्बानी एवं बलिदानों का देश है। हमने बड़ी जतन और मेहनत से यह आजादी पाई है। उन्होंने कहा कि देश की एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण रखने वाले हमारे स्वतंत्रता सेनानियों एवं गुमनाम नायकों को कभी नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने मधुबनीवासियों से आग्रह किया कि वे जन कल्याणकारी एवं जागरूकता से लवरेज इस फोटो प्रदर्शनी को देखने अवश्य आएं।

 

 

मौके पर 38वीं बटालियन एनसीसी, मधुबनी के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल प्रभाकरण पीके, डॉन बॉस्को कॉन्वेंट स्कूल, मधुबनी के प्रबंध निदेशक आदित्य आनंद, प्राचार्य प्रदीप कुमार झा ने भी अपना संबोधन दिया।

 

 

कार्यक्रम की शुरुआत जागरूकता रैली से हुई, जिसे केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना के कार्यक्रम प्रमुख पवन कुमार सिन्हा, सहायक निदेशक एन एन झा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरुकता रैली में एनसीसी के कैडेट और डॉन बॉस्को कॉन्वेंट स्कूल मधुबनी के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में शामिल हुई। जागरुकता रैली में विद्यार्थियों ने आजादी का अमृत महोत्सव, जी20, अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023, 8 साल सेवा, सुशासन एवम गरीब कल्याण विषय पर हाथों में तख्ती लिए और नारे लगाते हुए करीब 2 किलोमीटर का भ्रमण किया।

 

 

कार्यक्रम के दौरान मंत्रालय के विभागीय कलाकारों एवं पंजीकृत सांस्कृतिक दल के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों के बीच आजादी क्वेस्ट ऐप पर ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और सफल प्रतिभागियों को मौके पर ही पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम स्थल पर कृषि विज्ञान केन्द्र, चैनपुरा, मधुबनी, मखाना अनुसंधान केंद्र, दरभंगा, मधुबनी पेंटिंग आदि के स्टॉल लगाए गए हैं।

 

देश-विदेश

चारा घोटाले में बड़ा कदम: बिहार सरकार करेगी 950 करोड़ की रिकवरी

बिहार के चर्चित चारा घोटाले का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। राज्य सरकार अब इस मामले में 950 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोर्ट जाने की

और पढें »

अप्रैल में बिहार को 22 कोच वाली नई अमृत भारत ट्रेन मिलेगी, जो इस रूट पर चलेगी।

बिहार को अप्रैल 2025 में 22 कोच वाली नई अमृत भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। संभावना है कि 14 अप्रैल से सहरसा और नई दिल्ली के बीच

और पढें »

वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव: पटना से दिल्ली जा रही ट्रेन पर हमला, यात्रियों में हड़कंप

पटना से दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर एक बार फिर पथराव की घटना सामने आई है। यह घटना बिहार के बक्सर जिले के पास हुई, जब अज्ञात असामाजिक

और पढें »

बिहार: मोतिहारी में बेटे ने माता-पिता की हत्या की,सौतेली मां से थी नाराजगी |

बिहार के मोतिहारी जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने अपने ही पिता और सौतेली मां की बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना से

और पढें »

रांची: आयुष्मान योजना में 1 करोड़ रुपये की हेराफेरी, अस्पताल के सीनियर अफसर पर केस दर्ज

रांची स्थित ऑर्किड मेडिकल सेंटर के सीनियर एग्जीक्यूटिव टीपीए, कामख्या दुबे, पर आयुष्मान भारत योजना के तहत 1.10 करोड़ रुपये गबन करने का आरोप लगा है। इस मामले में अस्पताल

और पढें »

खेल

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम

राजगीर में बनेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, सरकार ने दी मंजूरी

पटना: बिहार सरकार ने खेल विकास की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। राजगीर (नालंदा) में प्रस्तावित राज्य खेल अकादमी-सह-अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के आंतरिक असैनिक और विद्युतिकरण कार्य

और पढें »

CSK vs RCB लाइव: क्या 17 साल बाद चेन्नई में जीतेगी बेंगलुरु?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में आज, 28 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम, जिसे चेपॉक स्टेडियम

और पढें »

श्रेयस अय्यर ने IPL में निस्वार्थ 97* रन की पारी से की शानदार शुरुआत, ROKO की राह पर अग्रसर… क्या टीम इंडिया को व्हाइट-बॉल क्रिकेट में नया सुपरस्टार मिल गया है?

श्रेयस अय्यर ने IPL में अपनी निस्वार्थ 97* रनों की पारी के साथ शानदार आगाज किया और यह दिखा दिया कि वह बड़े मंच पर दबाव में भी बेहतरीन प्रदर्शन

और पढें »

युवा क्रिकेटर  के पिता ने बताया वर्ल्ड कप के बाद की प्लानिंग, औरंगाबाद आएंगे टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज  ईशान किशन

औरंगाबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के बहुचर्चित युवा क्रिकेटर ईशान किशन 2023 के आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण को खेलने के बाद बिहार के औरंगाबाद जिले के दाउदनगर

और पढें »

इस खिलाड़ी ने इंडियन क्रिकेट टीम से खेलने के लिए छोड़ी 10 करोड़ की नौकरी, अब जय शाह नहीं दे रहे मौका

Cricket News: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) दुनिया की सबसे अमीर और ताकतवर बोर्ड है। जिसके चलते टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को खूब पैसा भी मिलता है। टीम इंडिया

और पढें »

वीडियो

वीडियो