ओबरा: चपरी गांव में सोमवार की देर रात लगभग 10 बजे 2 किसान कमलेश पासवान एवं गौतम पासवान के खलिहान में रखे पुआल के गांज में आग लग गई। जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक पुआल के गंज धू धुकर जल उठे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य पुष्कर अग्रवाल एवं थाने को दी। सूचना मिलते हैं ओबरा थाना पुलिस आग बुझाने के लिए एक दमकल लेकर पहुंची।लेकिन दमकल की एक गाड़ी आग बुझाने में सफल नहीं हो पा रही थी। तभी मौके पर पहुंचे अभाविप नेता ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी और सूचना पर श्री सीमेंट एवं अन्य जगह से दो दमकल और पहुंची। तीनों दमकल के द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फिलहाल आगलगी की घटना में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। वही ग्रामीणों ने इसे किसी असामाजिक तत्वों की करतूत बताई है। अभाविप नेता ने श्री अग्रवाल ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत दोनों किसानों को मुआवजा की राशि देने की मांग की है।

चारा घोटाले में बड़ा कदम: बिहार सरकार करेगी 950 करोड़ की रिकवरी
बिहार के चर्चित चारा घोटाले का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। राज्य सरकार अब इस मामले में 950 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोर्ट जाने की