पातेपुर । पातेपुर थाना क्षेत्र के सिमरवाड़ा गांव में पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षो में हुई जमकर मारपीट मामले में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगो के सहयोग से घायलों को पातेपुर पीएचसी पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया जहां चारो घायलों का ईलाज किया जा रहा है. ईस मामले गंभीर रूप से घायल उक्त गांव निवासी सोनेलाल राय द्वारा नगर थाने की पुलिस के समक्ष दर्ज फर्द बयान के आधार पर पातेपुर पुलिस 5 लोगो के विरुद्ध नामजद प्राथिमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.
इस संबंध में घायल सोनेलाल राय द्वारा पुलिस को दर्ज कराए गए फर्द बयान के अनुसार वह अपने खेत में मक्का तोड़ रहा था तभी उसके गांव के ही जिनिश राय, संजीत राय, रामदयाल राय, धीरज कुमार, नीरज कुमार ने अपने अपने हाथों में लाठी डंडे एवं हथियार से लैस होकर आया और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. मारपीट के दौरान बचाने आये उसका पुत्र मनोज राय एवं राकेश राय भतीजी उजाला कुमारी को भी आरोपियों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल सोनेलाल ने आरोप लगाया है कि आरोपियों मारपीट के दौरान लड़किबके साथ अभद्र व्यवहार किया है.
वही जेब से 10 हजार रुपये नगद एवं गले से सोने का चैन भी छीन लिया है. इस मामले में फर्द बयान के आधार पर पातेपुर पुलिस ने उक्त आरोपियों के विरुद्ध नामजद प्राथिमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है. इस संबंध में पातेपुर थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार ने बताया कि सिमरवाड़ा गांव में दो पक्षो के बीच हुई जमकर मारपीट मामले में घायल वृद्ध के फर्द बयान के आधार पर 5 लोगो के विरुद्ध नामजद प्राथिमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.